कंपनी के मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट अरुण सिद्धार्थ का कहना है कि, “6 महीने की समय सीमा में TVS Apache RTR 160 4V की एक लाख यूनिट की बिक्री कंपनी के लिए एक मील का पत्थर है”
स्पेसीफिकेशन-
TVS Apache RTR 160 4V में 159.7 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन वेरिएंट में 8,000 rpm पर 16.8 PS मिलता है जबकि 6,500 rpm पर 14.8 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं, कार्ब्युरेटर वेरिएंट में 8,000 rpm पर 16.5 PS मिलता है जबकि, 6,500 rpm पर 14.8 Nm का टॉर्क मिलता है।
बाइक में 5-स्पीड सुपर-स्लिक गियर बॉक्स दिया गया है, जिससे आपको पावरफुल राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।
माइलेज- माइलेज की बात करें तो tvs की अपाचे 50 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। यानि ये बाइक चलाना किसी भी इंसान के लिए काफी सस्ता होगा । स्पेशली अगर आप हर रोज सफर करते हैं।
कीमत- टीवीएस की ये बाइक शोरूम में 81,490 रूपए की कीमत पर मिल जाती है।