इस प्लान की मदद से बिना खरीदे बन सकते हैं Renault kwid के मालिक, जानें क्या है पूरा प्लान
नई ट्रायम्फ रॉकेट 3 बाइक्स में ट्विन हेडलैम्प्स दिये गए हैं जो इसे अग्रेसिव बनाते हैं। वैसे तो दोनों बाइक एक जैसी नजर आती है, लेकिन इनमें कुछ अंतर भी हैं, जो दोनों को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं। रॉकेट 3 जीटी बाइक की सीट की उंचाई बेहद कम है। वहीं दोनो की व्हील्स में भी अंतर साफ नजर आता है। बाइक के आर वेरियंट में ब्लैक अलॉय वील्ज हैं।
ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत खराब, मारुति को लगा 5 साल का सबसे बड़ा झटका
पॉवर ज्यादा लेकिन वजन है कम- 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस नई रॉकेट 3 बाइक्स का इंजन 165 bhp का पावर और 221 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये बाइक दुनिया की किसी भी प्रॉडक्शन बाइक से कहीं ज्यादा टॉर्क पैदा करता है। बाइक्स में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम दिया गया है। आपको बता दें कि यह इंजन दुनिया का सबसे बड़ा प्रॉडक्शन इंजन है, लेकिन इसका वजन पिछली जनरेशन ट्रायम्फ रॉकेट बाइक के मुकाबले 18 किलोग्राम कम है।