scriptमहज 1199 रुपये में Steelbird ने गर्मियों के लिए लॉन्च किया नया Flip-Up Helmet, सेफ्टी के साथ मिलेगी सुकून भरी हवा | Steelbird Launches Flip-Up Helmet with Air Flow Ventilation and Nose Protector at Just Rs 1199 | Patrika News
बाइक

महज 1199 रुपये में Steelbird ने गर्मियों के लिए लॉन्च किया नया Flip-Up Helmet, सेफ्टी के साथ मिलेगी सुकून भरी हवा

Steelbird Flip-Up Helmet: स्टीलबर्ड के इस नए हेलमेट की कीमत महज 1199 रुपये रखी है । कंपनी का दावा है कि हेलमेट मार्केट में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। इसमें एक हाइ डेन्सिटी ईपीएस है जो प्रतिरोधी क्षमताओं को बढ़ाता है। हेलमेट से साफ दिखाई देने के लिए पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइज़र भी है।

Apr 14, 2023 / 06:07 pm

Bani Kalra

steelbird_helmet_1.jpg

Steelbird Helmet: उमस भरी गर्मी में टूव्हीलर पर सफर करना राइडर के लिए काफी मुश्किल भरा होता है, ऊपर से हेलमेट की वजह से फेस और सिर में पसीना आता है,अब हेलमेट पहनना तो बेहद जरूरी होता है। लेकिन अब फ्रिक की कोई बात नहीं है। हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड (Steelbird) ने सिर को कूल रखने के लिए अपना नया SB19R2 फ्लिप-अप हेलमेट (SBA19 R2K Flip-Up Helmet) लॉन्च किया है, जो BSI सर्टिफाइड है। हेलमेट में एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम होने से राइडर को सुकून भरी हवा मिलती है।

फ्लिप-अप फीचर, थर्माप्लास्टिक खोल बेहतर सुरक्षा की गारंटी है। बदलने वाला स्टाइलिश इंटीरियर राइटर के सफर को आराम दायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। नया हेलमेट तीन आकारों में उपलब्ध है जिसमें मीडियम-580mm, लार्ज-600mm, और एक्स्ट्रा लार्ज-620mm यानी अलग-अलग हेड साइज वाले राइडर्स के लिए अलग हेडमेट न उतारने में परेशानी न लगाने में। उतारने के लिए खास फीचर।





महज 1199 रूपये में हेलमेट:

स्टीलबर्ड के इस नए हेलमेट की कीमत महज 1199 रुपये रखी है । कंपनी का दावा है कि हेलमेट मार्केट में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। इसमें एक हाइ डेन्सिटी ईपीएस है जो प्रतिरोधी क्षमताओं को बढ़ाता है। हेलमेट से साफ दिखाई देने के लिए पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइज़र भी है। हेलमेट नोज गार्ड के साथ भी आता है। कम कीमत होने की वजह से राइडर इसे आसानी से खरीद सकते हैं और अपनी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। इस हेलमेट के इंटीरियर को आसानी से बदल सकते हैं वुआ धो भी सकते हैं।



राइडर्स की पहली पसंद बनेगा:

इस मौके पर स्टीलबर्ड हेल्मेट्स के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर का कहना है “हममें नया स्टीलबर्ड SBA19 फ्लिप-अप हेलमेट (SBA19 R2K Flip-Up Helmet) लांच किया है, इसे विशेष रूप से गर्मियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। हेलमेट न केवल सस्ता है बल्कि बेहतर और आधुनिक सुविधाएं भी हैं। जैसे, एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम, नोज प्रोटेक्टर और फ्लिप-अप फीचर। स्टीलबर्ड का लक्ष्य राइडर की सुरक्षा और आराम पर है, हमें विश्वास है कि SBA19 फ्लिप-अप हेलमेट पूरे देश में राइडर्स की पसंद बनेगा।”

यह भी पढ़ें

नई Bajaj Pulsar 125 जल्द होगी भारत में लॉन्च

Hindi News / Automobile / Bike / महज 1199 रुपये में Steelbird ने गर्मियों के लिए लॉन्च किया नया Flip-Up Helmet, सेफ्टी के साथ मिलेगी सुकून भरी हवा

ट्रेंडिंग वीडियो