ग्लैमर पर मिल रहा है ऑफर-
हीरो अपनी पापुलर बाइक ग्लैमर पर शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत आप अपनी सोच से कम EMI देकर ग्लैमर मोटरसाइकिल को घर ले जा सकते हैं। दरअसल इस प्लान के तहत मात्र 947 रुपए आप ग्लैमर बाइक खरीद सकते हैं। हीरो ग्लैमर अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश और स्पोर्टी बाइक है। इसकी स्लीक हेडलाइट और LED टेल लाइट युवाओं को काफी आकर्षित करती है।
ये है पूरा प्लान-
दिल्ली में हीरो ग्लैमर की कीमत 69,950 रुपये ( एक्स शो रूम ) है। 50 फीसदी डाउन पेमेंट यानि 35000 रुपये देने के बाद आर बाकी 34950 रुपये का लोन करा सकते हैं। 36 महीनों के लिए 12.5 फीसदी इंटरेस्ट रेट के साथ आपकी EMI हर महीने 947 रुपये बनेगी।
इंजन-
ग्लैमर हीरो की एक सक्सेसफुल बाइक है। इस मोटरसाइकिल में 124.7 सीसी का इंजन लगा है जो 11.4 bhp पावर और 11 nm का टॉर्क देता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। स्पीड की बात करें तो बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph है।