scriptTVS iQube खरीदें या फिर New Bajaj Chetak पर करें विचार, 2 मिनट में समझें नए साल में आपके लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा बेस्ट? | Bajaj Chetak 3501 vs TVS iQube S Price Features range and Specs | Patrika News
ऑटोमोबाइल

TVS iQube खरीदें या फिर New Bajaj Chetak पर करें विचार, 2 मिनट में समझें नए साल में आपके लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा बेस्ट?

Bajaj Chetak 3501 vs TVS iQube S: इस खबर में हम टॉप-स्पेक वेरिएंट चेतक 3501 की तुलना टीवीएस आईक्यूब एस से करेंगे और समझेंगे दोनों मॉडल्स में से कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 07:53 pm

Rahul Yadav

Bajaj Chetak 3501 vs TVS iQube
Bajaj Chetak 3501 vs TVS iQube S: बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 35 सीरीज को बाजार में लॉन्च किया है। इस अपडेटेड सीरीज में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिले हैं। देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बेहद ही कॉम्पटेटिव ईवी सेगमेंट की एथर रिज्टा, हीरो विडा वी1, ओला एस1 और टीवीएस आईक्यूब जैसे अन्य मॉडल्स से है।
इस खबर में हम टॉप-स्पेक वेरिएंट चेतक 3501 की तुलना टीवीएस आईक्यूब एस से करेंगे और समझेंगे दोनों मॉडल्स में से कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा।

Bajaj Chetak 3501 vs TVS iQube S Battery, Range: बैटरी और रेंज?

बजाज चेतक 3501 में 3.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 153 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन घंटों में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।
टीवीएस आईक्यूब एस में 3.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रियल लाइफ रेंज 100 किमी की है। आईक्यूब एस को 80% तक चार्ज करने में करीब 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। बजाज चेतक की टॉप-स्पीड 73 किमी प्रति घंटे की है, हालांकि, आईक्यूब की टॉप-स्पीड 78 किमी प्रति घंटे के साथ चेतक से थोड़ा ज्यादा है।
यह भी पढ़ें– स्मार्ट फीचर्स, दमदार माइलेज के साथ 33 लाख लोगों की पसंद बनी ये HERO की बाइक, कीमत इतनी

Bajaj Chetak 3501 vs TVS iQube S Features: कैसे हैं दोनों के फीचर्स?

बजाज चेतक 3501 में कई अपग्रेड देखने को मिले हैं, जिसमें कॉल, टेक्स्ट और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 5-इंच टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है। इसके अन्य फीचर्स में इन-बिल्ट नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, गाइड-मी-होम लाइट्स, रिवर्स मोड और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।
आईक्यूब एस की बात करें तो, 7-इंच की बड़ी TFT टचस्क्रीन के साथ आती है। इसमें जॉयस्टिक-इनेबल्ड नेविगेशन के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। दोनों ही स्कूटर में फुल एलईडी लाइटिंग, जियो-फेंसिंग, रिवर्स मोड और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस हैं।
यह भी पढ़ें– 2025 Honda Activa खरीदें या फिर TVS Jupiter को ले जाएं घर, 2 मिनट में जाने नए साल में कौन सा स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?

Bajaj Chetak 3501 vs TVS iQube S Price: कितनी है दोनों की कीमत?

बजाज चेतक 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि TVS iQube का प्राइस थोड़ा ज्यादा है, जो 1.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है। इन दोनों स्कूटर्स की तुलना करके आप तय कर सकते हैं कि, कौन सा मॉडल आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है।

Hindi News / Automobile / TVS iQube खरीदें या फिर New Bajaj Chetak पर करें विचार, 2 मिनट में समझें नए साल में आपके लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा बेस्ट?

ट्रेंडिंग वीडियो