scriptKawasaki W175 : आ रही है कावासाकी की सबसे सस्ती बाइक, रेट्रो लुक से जीत लेगी आपका दिल | Kawasaki W175 India launch likely on September 25 Expected Price Rs 1.50 Lakh | Patrika News
बाइक

Kawasaki W175 : आ रही है कावासाकी की सबसे सस्ती बाइक, रेट्रो लुक से जीत लेगी आपका दिल

Kawasaki W175 को कंपनी भारत में ही बनाएगी और एक मेड-इन-इंडिया मॉडल होने के नाते इसकी कीमत कम होगी। इस बाइक को आगामी 25 सितंबर को पेश किया जा सकता है।

Sep 09, 2022 / 08:57 pm

Ashwin Tiwary

kawasaki_bike-amp.jpg

Kawasaki Bike

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी इंडियन मार्केट में आम लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए अब रेट्रो लुक वाली किफायती बाइक का सहारा ले रही है। कंपनी जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक Kawasaki W175 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेट्रो लुक वाली इस किफायती बाइक को आगामी 25 सितंबर को बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है। दिलचस्प बात ये है कि, ये कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती बाइक होगी, बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की जा सकती है। बताया जा रहा है कि, कंपनी इस बाइक को दो रंगों में पेश करेगी, जिसमें इबोनी ब्लैक और स्पेशल एडिशन रेड कलर शामिल होगा।

कावासाकी ने अपने आधिाकरिक सोशल मीडिया हैंडल पर आने वाली नई बाइक का एक टीज़र भी जारी किया है और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बाइक को 25 सितंबर को पेश किया जाएगा। कंपनी ने टीजर में केवल ‘W’ लिखा है, लेकिन ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार ये Kawasaki W175 बाइक होगी। इस बाइक की एक और ख़ास बात ये होगी कि, कंपनी इसे भारत में ही बना रही है यानी कि ये मेड-इन-इंडिया मॉडल होगी, जो कि निश्चित रूप से इसकी कीमत को कम से कम रखने में मदद करेगी।


नई बाइक के लॉन्च के साथ ही भारतीय बाजार में कंपनी के W लाइन-अप की ये दूसरी बाइक होगी, इससे पूर्व W800 की बिक्री पहले से ही की जा रही है। नई W175 का स्टाइल लुक और डिज़ाइन काफी हद तक बड़े मॉडल W800 से मिलता जुलता होगा। रेट्रो लुक के साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंडिकेटर भी सर्कुलर थीम पर सजाया गया है, इसके अलावा फ्यूल टैंक और साइड पैनल को भी राउंड शेप दिया गया है।

यह भी पढें: नए अंदाज में लॉन्च हुई Alto Lapin, क्यूट डिज़ाइन और रेट्रो लुक बना देगा दीवाना

अभी इस बाइक के फीचर्स के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, ऐसा माना जा रहा है कि रेट्रो डिजाइन ट्रेंड को देखते हुए इसमें एडवांस फीचर्स को शामिल नहीं किया जाएगा। इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि, इसमें एलईडी हेडलाइट मिलेगी या नहीं, और इंस्ट्रूमेंटेशन पूरी तरह से एनालॉग होगा, वास्तव में रेट्रो फील के चलते ये फीचर्स इसमें से हटाए जा सकते हैं।

kawasaki_w_bike-amp.jpg


इंजन और परफॉर्मेंस:

जहां तक Kawasaki W175 के इंजन की बात है तो इस बाइक में कंपनी 177cc की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि फ़्यूल इंजन तकनीकी से लैस होगा और इसे नए बीएस6 उत्सर्जन मानक के अनुसार तैयार किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये इंजन 13hp की पावर और 13.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक का कुल वजन 135 किलोग्राम होगा, जो कि इसे कंपनी की सबसे हल्की बाइक में से एक बनाती है। इसमें 790mm की सीट हाइट और 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा।


क्या होगी कीमत:

हालांकि लॉन्च से पहले कावासाकी की इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन जैसा कि बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक का निर्माण भारत में करेगी तो पूरी संभावना है कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये के आसपास हो। तो यदि आप भी एक रेट्रो लुक वाली किफायती बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो थोड़े दिन रूक सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Bike / Kawasaki W175 : आ रही है कावासाकी की सबसे सस्ती बाइक, रेट्रो लुक से जीत लेगी आपका दिल

ट्रेंडिंग वीडियो