scriptमोटरसाइकिल के लिए जरूरी है Engine Oil, इंजन हो सकता है खराब | How To Check Engine Oil Level In Motorcycle | Patrika News
बाइक

मोटरसाइकिल के लिए जरूरी है Engine Oil, इंजन हो सकता है खराब

मोटरसाइकिल ( motorcycle ) के लिए बेहद जरूरी engine oil को अक्सर नजरंदाज किया जाता है, जिसके चलते कई बार न सिर्फ राइडिंग का मजा खराब हो जाता है बल्कि इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है।

Jun 24, 2019 / 06:23 pm

Pragati Bajpai

engine oil

मोटरसाइकिल के लिए जरूरी है Engine Oil, इंजन हो सकता है खराब

नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि लोग बाइक ( bike ) तो चलाते हैं लेकिन गाड़ी में इंजन ऑयल ( Engine Oil ) का ख्याल नहीं रखते जिसकी वजह से इसके कम होने या खराब होने पर इंजन को काफी नुकसान होता है। दरअसल इंजन ऑयल उच्च ताप पर मोटरसाइकिल ( motorcycle ) के इंजन के कंपोनेंट्स को लुब्रीकेशन के जरिये स्मूथ रखता है साथ ही इंजन के कंपोनेंट में रगड़ को भी कम करता है।

मात्र 4999 में घर ले जा सकते हैं Tvs की ये बाइक, 1 लीटर में चलती है 95 किमी

इसके अलावा इंजन ऑयल इंजन में मौजूदा कार्बन और गंदगी को भी साफ करता है। यानि इंजन ऑयल का सही लेवल आपकी राइडिंग को स्मूद बनाने के साथ बाइक की कंडीशन भी ठीक रखता है। इसीलिए हर राइडर को बाइक के इंजन ऑयल के बारे में सही जानकारी होनी जरूरी होती है। इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि मोटरसाइकिल में इंजन ऑयल कैसे चेक करते हैं साथ जानते हैं क्या है ऑयल के टॉप अप की प्रक्रिया।

Hindi News / Automobile / Bike / मोटरसाइकिल के लिए जरूरी है Engine Oil, इंजन हो सकता है खराब

ट्रेंडिंग वीडियो