होंडा की मौजूदा कम्यूटर मोटरसाइकिल रेंज में सीडी 110 ड्रीम और लिवो है। हालांकि, इनमें से कोई भी बाइक हीरो स्प्लेंडर की तरह ग्राहकों को पसंद नहीं आती है। कंपनी के प्रेसिडेट Ogata ने मीडिया से बताचीत के दौरान बताया कि CD110 कम्यूटर सेगमेंट में ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं है। वहीं CD110 ड्रीम वर्तमान में सबसे सस्ती होंडा बाइक है, जो लगभग 63k रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। स्प्लेंडर प्लस से सस्ती होने के बावजूद इस बाइक की ब्रिकी सीमित है।
ये भी पढ़ें : Kia EV6 Electric Car की 26 मई से शुरू होगी बुकिंग, हाई टेक फीचर्स के साथ कंपनी बेचेगी केवल 100 यूनिट
बता दें, 1984 में शुरू की गई हीरो-होंडा की साझेदारी लगभग 26 वर्षों तक चली थी। व्यावसायिक उद्देश्यों के मामले में बढ़ते घर्षण के कारण दोनों कंपनियों ने 2010 में अलग होने का फैसला किया। एक वैश्विक खिलाड़ी होने और लंबे इतिहास के साथ, होंडा के पास निश्चित रूप से तकनीकी ज्यादा है। हालांकि हीरो स्पलेंडर को अभी तक यह कंपनी मात नहीं दे पाई है। वर्तमान में अभी HMSI की लगभग 50% बिक्री उसके Activa स्कूटर से होती है। वहीं दूसरा बेस्टसेलर वाहन सीबी शाइन है। होंडा की स्पोर्ट बाइकिंग सेगमेंट में भी सीमित उपस्थिति है, जिसमें बजाज, केटीएम और यामाहा का दबदबा है। देखना होगा कि होंडा भविष्य में इन सेगमेंट को कैसे टारगेट करती है।