scriptHero Splendor को टक्कर देने आ रही है Honda की मोटरसाइकिल, जबरदस्त माइलेज के साथ कम होगी कीमत | Honda Motorcycle Launch affordable Bike rival Hero Splendor detailsout | Patrika News
बाइक

Hero Splendor को टक्कर देने आ रही है Honda की मोटरसाइकिल, जबरदस्त माइलेज के साथ कम होगी कीमत

बता दें, 1984 में शुरू की गई हीरो-होंडा की साझेदारी लगभग 26 वर्षों तक चली थी। व्यावसायिक उद्देश्यों के मामले में बढ़ते घर्षण के कारण दोनों कंपनियों ने 2010 में अलग होने का फैसला किया। अब Hero Splendor को टक्कर देने के लिए Honda एक नई बाइक लॉनच करने की योजना बना रही है।

Apr 21, 2022 / 11:40 pm

Bhavana Chaudhary

honda_commuter_bike-amp.jpg

Honda Commuter Bike

Upcoming Honda Bike : जापानी वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार के लिए अपने भविष्य के रोडमैप का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही एक नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके साथ कई इलेक्ट्रिक वाहनों को भी लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही, टू-व्हीलर निर्माता का लक्ष्य अपने मानेसर (हरियाणा) प्लांट को ‘मेकिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ के लिए ग्लोबल रिसोर्स फैक्ट्री के रूप में और मजबूत करना है।

 

होंडा की मौजूदा कम्यूटर मोटरसाइकिल रेंज में सीडी 110 ड्रीम और लिवो है। हालांकि, इनमें से कोई भी बाइक हीरो स्प्लेंडर की तरह ग्राहकों को पसंद नहीं आती है। कंपनी के प्रेसिडेट Ogata ने मीडिया से बताचीत के दौरान बताया कि CD110 कम्यूटर सेगमेंट में ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं है। वहीं CD110 ड्रीम वर्तमान में सबसे सस्ती होंडा बाइक है, जो लगभग 63k रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। स्प्लेंडर प्लस से सस्ती होने के बावजूद इस बाइक की ब्रिकी सीमित है।

 

 

 

ये भी पढ़ें : Kia EV6 Electric Car की 26 मई से शुरू होगी बुकिंग, हाई टेक फीचर्स के साथ कंपनी बेचेगी केवल 100 यूनिट

 


बता दें, 1984 में शुरू की गई हीरो-होंडा की साझेदारी लगभग 26 वर्षों तक चली थी। व्यावसायिक उद्देश्यों के मामले में बढ़ते घर्षण के कारण दोनों कंपनियों ने 2010 में अलग होने का फैसला किया। एक वैश्विक खिलाड़ी होने और लंबे इतिहास के साथ, होंडा के पास निश्चित रूप से तकनीकी ज्यादा है। हालांकि हीरो स्पलेंडर को अभी तक यह कंपनी मात नहीं दे पाई है। वर्तमान में अभी HMSI की लगभग 50% बिक्री उसके Activa स्कूटर से होती है। वहीं दूसरा बेस्टसेलर वाहन सीबी शाइन है। होंडा की स्पोर्ट बाइकिंग सेगमेंट में भी सीमित उपस्थिति है, जिसमें बजाज, केटीएम और यामाहा का दबदबा है। देखना होगा कि होंडा भविष्य में इन सेगमेंट को कैसे टारगेट करती है।

Hindi News / Automobile / Bike / Hero Splendor को टक्कर देने आ रही है Honda की मोटरसाइकिल, जबरदस्त माइलेज के साथ कम होगी कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो