scriptबड़ा झटका! देश की पसंदीदा बाइक Hero Splendor को खरीदना अब पड़ेगा महंगा, कंपनी ने कीमत में किया इजाफा | Hero Splendor to Pleasure your fav vehicle price hiked from 5th april | Patrika News
बाइक

बड़ा झटका! देश की पसंदीदा बाइक Hero Splendor को खरीदना अब पड़ेगा महंगा, कंपनी ने कीमत में किया इजाफा

यह कहना गलत नहीं होगा कि घरेलू दोपहिया उद्योग अभी तक बाजार की चुनौतियों से उबर नहीं पाया है, वहीं ईंधन की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में वाहनों की बढ़ती कीमत लोगों के लिए परेशानी पैदा कर सकती है।

Mar 30, 2022 / 02:02 pm

Bhavana Chaudhary

hero_splendor-amp2.jpg

Hero Splendor

Hero Motocorp Price Hike : भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो देश में अपनी बेस्ट माइलेज बाइक Splendor के लिए खासी लोकप्रिय है, लेकिन अब लगता है, कि इस सस्ती बाइक को खरीदना महंगा पड़ने वाला है, क्योंकि कंपनी ने 5 अप्रैल 2022 यानी अगले महीने से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कीमतों में वृद्धि की आवश्यकता है, हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल और बाजार पर निर्भर करेगी।

 


कितनी बढ़ी कीमत

बताते चलें, कि इससे पहले जनवरी 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने लगातार बढ़ती कमोडिटी कीमतों का हवाला देते हुए 2,000 तक अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई थी। वहीं अब एक बार फिर स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमत में 2,000 रुपये का इजाफा किया गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि घरेलू दोपहिया उद्योग अभी तक बाजार की चुनौतियों से उबर नहीं पाया है, वहीं ईंधन की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में वाहनों की बढ़ती कीमत लोगों के लिए परेशानी पैदा कर सकती है।

 

 


हीरो के अलावा भी कई कंपनियों ने की घोषणा


यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि हीरो ऐसी इकलौती कंपनी नहीं है, जिसने कीमत में बढ़त की घोषणा की है, इससके पहले भी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज सहित विभिन्न कंपनियों ने इनपुट लागत में वृद्धि के कारण अगले महीने से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। वहीं हीरो आजकल एक अन्य कारण से भी चर्चा में है, आयकर विभाग (आई-टी विभाग) द्वारा फर्म पर 1,000 करोड़ रुपये के फर्जी खर्चों का विश्लेषण करने की रिपोर्ट के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में मंगलवार को बीएसई पर 7.08 प्रतिशत की गिरावट देखी गई ।

Hindi News / Automobile / Bike / बड़ा झटका! देश की पसंदीदा बाइक Hero Splendor को खरीदना अब पड़ेगा महंगा, कंपनी ने कीमत में किया इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो