ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि, लग्न और वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है। इस वार्षिक राशिफल में करियर, आर्थिक स्थिति, परिवार, प्रेम – रोमांस, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि के आधार पर मीमांसा की गई है, नववर्ष 2025 का राशिफल में आइये जानते हैं भारत के भाग्य के विषय में ..
इन राशि परिवर्तन से बड़ा बदलाव
Varshik Rashifal 2025: जयपुर के ज्योतिषाचार्य डॉ.अनीष व्यास के अनुसार साल 2025 में ग्रहों की जो स्थिति रहेगी, उससे हम जान सकते हैं। आने वाला साल मेष से मीन तक के लोगों के लिए कैसा रहेगा। डॉ. व्यास के अनुसार सितारों का संकेत है कि साल 2025, पिछले वर्ष 2024 से राहतभरा और प्रगति वाला साबित होने वाला है। यह साल आर्थिक तौर पर अच्छा रहने वाला है। साथ ही पिछले साल जो कार्य रुक गए थे उन सभी के कार्यों को गति मिलने वाली है।इस साल शनि के साथ-साथ गुरु, राहु-केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे। ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में शुभ या फिर अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल, चंद्रमा अपनी अवधि के अनुसार राशि परिवर्तन करते रहेंगे। साल 2025 के मार्च माह में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
बुनियादी ढांचे के निर्माण में दबदबा
डॉ. अनीष व्यास के अनुसार नए साल 2025 की शुरुआत से ग्रह, भारत की वृद्धि के लिए अच्छे होंगे। भारत एक महाशक्ति बनने की अपनी यात्रा शुरू कर सकता है।
शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था का जानें हाल
सितारों का संकेत है कि नया साल देश के वित्त में स्थिरता और संतुलन ला सकता है, जिससे नागरिकों में आत्मविश्वास की मजबूत भावना पैदा हो सकती है। आईटी, रसायन, उर्वरक, प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों के स्टॉक साल के पहले छह महीनों में सकारात्मक रूझान दिखा सकते हैं, जिससे देश के लोगों का आर्थिक आत्मविश्वास और मजबूत होगा।
इन सेक्टर में अच्छा रिटर्न
एफएमसीजी, निर्माण, धातु, खनन और मीडिया के शेयरों में साल के बाद के छह महीनो में सकारात्मक वृद्धि और अच्छे रिटर्न का अनुभव हो सकता है। देश की समग्र जीडीपी अधिक मजबूत हो सकती है और यहां के लोग, व्यापारी, निवेशक सतत विकास का अनुभव कर सकती है। इस साल उच्च लाभ का संकेत देता है। विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा, जिससे भारतीय रुपया मजबूत होगा। सोने का भंडार भी बढ़ सकता है, जिससे देश की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।नए साल में हर राशि के लिए कुछ न कुछ
कुल मिलाकर साल 2025 सभी राशियों के लिए कुछ नया लेकर आने वाला है। साथ ही कुछ के लिए नए अनुभव लेकर आएगा और यह अनुभव आपको बदलाव के साथ सफलता की ओर लेकर जाएंगे। हालांकि इस साल उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा लेकिन आपको सीखने को खूब मिलेगा। इसलिए जीवन में उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं बल्कि उससे कुछ नया सीखें।ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार इसी प्रकार अन्य ग्रह भी सम्पूर्ण वर्ष सभी राशियों में भ्रमण करते रहेंगे और उसका प्रभाव आपके ऊपर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा। कभी किसी दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात आएगी तो कोी चुनौती भी आ सकती है।