बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री गिरी
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 419,568 बाइक्स बेचीं जबकि पिछले महीने कंपनी ने 505,957 बाइक्स बेचीं, इसके अलावा हीरो ने पिछले महीने 35,014 स्कूटर्स बेचे जबकि पिछले की समान अवधि में कंपनी ने 42,013 स्कूटर्स बेचें।
घरेलू बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 442,825 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले महीने कंपनी ने 527,779 वाहनों की बिक्री की। इसके अलावा एक्सपोर्ट मार्केट में पिछले महीने 11,757 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल कंपनी ने 20,191 यूनिट्स एक्सपोर्ट किये। एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में बिक्री में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें: इन 3 कारणों की वजह से आपकी कार कभी भी हो सकती ब्रेक डाउन का शिकार, जानिये
उम्मीद जताई जा रही कि आने वाले समय में कंपनी कुछ नए मॉडल लेकर आ रही है। जल्द ही कंपनी Xpulse 200T को नए अवतार में लेकर आ रही है। अपडेटेड Hero Xpulse 200T में 200cc का इंजन मिलेगा जोकि सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व के साथ आएगा,यह इंजन 8500rpm पर 18.8bhp ताकत और 6500rpm पर 17.35 Nm का टॉर्क देता है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने सब-ब्रांड Vida के तहत अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च किया।