इंजन की बात करें तो इस बाइक में ऑइल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर 440cc इंजन दिया गया है। इसमें 4V हेड होने की उम्मीद है और यह लगभग 30 bhp और लगभग 40 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इस बाइक के फ्रंट में 17 इंच और रियर में 18 इंच के टायर्स दिए गये हैं। इसमें 210 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस वाली स्ट्रीट रॉड दिया गया है। इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों ओर सिंगल Disc सेटअप और बायब्रे इंस्ट्रूमेंट, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, न्यूट्रल फुटपेग दिए गये हैं।
नई हार्ले डेविडसन X440 की में मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट, हेडलाइट के ऊपर गोल स्पीडो मीटर, चौड़े हैंडलबार और कम बॉडी पैनल देखने को मिलेंगे। हेडलाइट में रिंग जैसे एलईडी प्रोजेक्टर हैं, जिनके ऊपर हार्ले-डेविडसन लिखा हुआ है।
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में LED हेडलाइड, फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंटेशन दिया गया है। इस बाइक की संभावित कीमत 3.50 लाख रुपये के आस-पास या इससे भी कम होने की उम्मीद है। अगर यह बाइक इस कीमत में आती है तो इसका सीधा मुकाबला जिसमें हंटर 350, क्लासिक 350, मेटियर और होंडा हायनेस जैसी बाइक्स से होगा। इस बाइक को भारत जुलाई में 4 जुलाई को बाजार में उतारा जाएगा।