Book your favorite Ducati in Rs 50 thousand only, 3 new bikes coming to India
नई दिल्ली। बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी है। डुकाटी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात खुलासा किया है कि कंपनी अपनी मशहूर Scrambler रेंज की तीन बाइकों को लेकर आएगी। डुकाटी शुक्रवार 22 जनवरी को इन तीनों बाइकों को पेश करेगी। इसके साथ ही आप केवल 50 हजार रुपये देकर इन बाइकों की बुकिंग भी करा सकते हैं।
हालांकि कंपनी ने इस Scrambler रेंज की बाइकों के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना तो तय है कि इसमें Scrambler Icon और Icon Dark मॉडल जरूर होंगे। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने हाल ही में इन दोनों बाइकों को 50 हजार रुपये में बुक करना शुरू कर दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ इस सूची की तीसरी बाइक का नाम Scrambler Night Shift या Scrambler 1100 Pro Dark होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दे कि Scrambler रेंज की सभी मोटरसाइकिलों के इंजन को बीते वर्ष नवंबर में Euro5/BS-6 (भारत स्टेज छह) उत्सर्जन मानकों पर अपडेट कर दिया गया था। स्वच्छ इंजन के साथ ही इस बाइक ने कलर, स्टाइलिंग और इलेक्ट्रॉनिक पैकेज के मामले में भी नए अपडेट हासिल किए हैं।
Scrambler रेंज के अलावा डुकाटी कंपनी Diavel को इसके नए वर्जन XDiavel को इस साल की पहली तिमाही में पेश करेगी। इन लॉन्चिंग के बाद V4 इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित Multistrada V4, Streetfighter V4 और Panigale V4 को लॉन्च करेगी।