बजाज ने लॉन्च की नए जमाने की Pulser 180 BS6, लुक्स और दम हैं झमाझम
बजाज पल्सर 180 बीएस6 को 1.04 लाख की शुरुआती कीमत में किया गया लॉन्च।
कंपनी ने इस बाइक को केवल एक ही रंग यानी ब्लैक एंड रेड में कराया है उपलब्ध।
प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों में होंडा हॉर्नेट 2.0, टीवीएस अपाचे 180 और हीरो एक्सट्रीम 160 शामिल।
Bajaj Pulser 180 BS6 launched at Rs. 1.04 Lakh, Here’s new features
नई दिल्ली। बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी है। बजाज ऑटो ने शुक्रवार को भारत में नई पल्सर 180 रोडस्टर को लॉन्च किया। इस बाइक की कीमत की 1,04,768 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है। इस लेटेस्ट बाइक में बीएस 6 उत्सर्जन मानकों वाला इंजन लगा हुआ है और यह केवल एक ही रंग- ब्लैक रेड में उपलब्ध कराई गई है। बजाज की इस लेटेस्ट बाइक को बाजार में मौजूद होंडा, टीवीएस और हीरो की तीन बाइकों को टक्कर देने वाला बताया जा रहा है।
बाहरी डिज़ाइन और स्टाइलिंग अपडेट के मामले में बाइक में ट्विन डीआरएल के साथ एक परिचित सिंगल-पॉड हेडलाइट दी गई है। हेडलैंप यूनिट को एक टिंटेड फ्रंट मेन वाइजर के साथ फिट किया गया है। बाइक के अन्य प्रमुख डिजाइन हाइलाइट में आवरण के साथ एक मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, इंजन काउल और टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल शामिल हैं। इसके अलावा इस बाइक में ट्वीक्ड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
मैकेनिकल अपडेट के संदर्भ में बाइक सेमी-फेयर्ड पल्सर 180F की तरह के पावरट्रेन का इस्तेमाल करती है। यह इंजन सिंगल-सिलेंडर 178.6 सीसी का है, जो एयर-कूल्ड यूनिट है और 8,500rpm पर 16.7 bhp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जबकि ट्रांसमिशन के लिए इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स लगे हुए हैं।