शहर से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित रायसर के धोरों को देखने बढ़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक पहुंच रहे है। दोपहर बाद पर्यटक धोरों पर पहुंचकर लुत्फ उठा रहे है। इसके लिए 600 से 1000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैकेज दिए जा रहे है। शहरवासियों के लिए भी रायसर के धोरें पसंदीदा नई डेस्टिनेशन बनकर उभरे है। धोरों में स्थित डेजर्ट कैंप और आसपास फार्म हाउस व रेसोर्ट में पर्यटकों के ठहरने का रूझान खूब देखने को मिल रहा है। यहां पर पर्यटक कैमल सफारी, जीप सफारी के साथ-साथ देशी खाने के लिए ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खासकर राजस्थानी खाना पसंद किया जा रहा है।
बीकानेर में पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब एक लाख पर्यटक बीकानेर ज्यादा आए है। पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल 3 लाख 20 हजार देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचे। इस साल 35 हजार से अधिक विदेशी पर्यटक बीकानेर आए चुके है। जबकि पिछले साल 2023 में 2 लाख 25 हजार 375 देशी तथा 13 हजार 490 विदेशी पर्यटक बीकानेर देखने के लिए आए थे।
बीकानेर में इस साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे है। इनमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, बेल्जियम, इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा पर्यटक है। पर्यटकों को जूनागढ़ किला व यहां के सोनलिया धोरों को दिखाया जा रहा है। गाड़ी में बैठने के बाद पर्यटक डेजर्ट की मांग अधिक कर रहे है। अब पर्यटकों का रुझान परकोटे की तरफ बढ़ रहा है।