scriptलालगढ़ से बीकानेर ईस्ट तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण के लिए सर्वे शुरू | Patrika News
बीकानेर

लालगढ़ से बीकानेर ईस्ट तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण के लिए सर्वे शुरू

रेलवे ट्रैक दोहरीकरण होने से मंडल में नई ट्रेनों के संचालन की भी संभावनाएं बढ़ जाएगी। वर्तमान में चार अलग-अलग जगहों पर दोहरीकरण के लिए सर्वे का कार्य भी चल रहा है।

बीकानेरDec 28, 2024 / 08:41 pm

Atul Acharya

उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में एक तरफ जहां स्टेशनों के री-डवलेपमेंट चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद की जा रही है की अगले साल कुछ जगहों पर दोहरीकरण का काम पूरा भी कर दिया जाएगा। रेलवे ट्रैक दोहरीकरण होने से मंडल में नई ट्रेनों के संचालन की भी संभावनाएं बढ़ जाएगी। वर्तमान में चार अलग-अलग जगहों पर दोहरीकरण के लिए सर्वे का कार्य भी चल रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लालगढ़ से बीकानेर ईस्ट, बठिंडा से फलोदी खंड तथा रेवाड़ी से सादुलपुर खंड दोहरीकरण के लिए सर्वे हो रहा है। दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर यात्रियों के समय में बचत होगी। गाड़ियों की गति तथा ऊर्जा की बचत होगी। इसके अलावा अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा। साथ ही व्यापारी वर्ग को लाभ भी हो सकेगा। अभी कुछ जगहों पर ट्रेनों को सिग्नल देने के हिसाब से दूसरी ट्रेन को आउटर या फिर स्टेशनों पर खड़ा करना पड़ता है। दोहरीकरण से सिग्नल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
मंडल के चार खंडों में चल रहा कार्य
वर्तमान में मंडल के चार खंडों में दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसमें मंडल के चूरू-रतनगढ़ खंड में करीब 42 किमी. में दोहरीकरण का कार्य हो रहा है जिसकी लागत करीब 422 करोड़ रुपए है। यह कार्य वर्ष 2025 में पूरा होने की संभावना है। वहीं चूरू-सादुलपुर खंड 57.82 रूट किलोमीटर का दोहरीकरण कार्य होना है। यह कार्य 2026 तक पूरा होने की संभावना है। इस कार्य में करीब 468 करोड़ की लागत प्रस्तावित है। भिवानी-डोभभाली खंड में 42 किमी का दोहरीकरण का कार्य होगा, जिसमें करीब 471.06 करोड रुपए लागत प्रस्तावित है। यह कार्य 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा मनहेरु-बवानीखेड़ा खंड में 31 किमी कार्य होगा। यह कार्य भी 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इस कार्य में करीब 413 करोड़ रुपए की लागत प्रस्तावित है।
लालगढ़ स्टेशन पर चल रहा पुनर्विकास का कार्य

मंडल के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का कार्य करीब 18.86 करोड़ की लागत से पूरा होगा। उम्मीद की जा रही है की यह कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इसमें एलईडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार एवं आधुनिक स्टेशन भवन निर्माणाधीन है। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगेंगे। इसके साथ ही यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाए जाने प्रस्तावित है।

Hindi News / Bikaner / लालगढ़ से बीकानेर ईस्ट तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण के लिए सर्वे शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो