हादसे का रहता डर
राज्य राजमार्ग होने के कारण इस सड़क पर वाहनों का आवागमन भी ज्यादा है। इससे सेना के वाहन भी सीमावर्ती स्थानों पर पहुंचते है, लेकिन बर्म नहीं होने से हर समय हादसे की आशंका रहती है, कई बार हादसे हो भी चुके है। कई जगह सड़क 4 से 5 फीट तक ऊपर है तो कई जगह सड़क के किनारों पर गड्ढे है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व में कई बार वाहन बर्म नहीं होने से सड़क से नीचे उतर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घुमावदार जगह पर भी ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं रखा गया है। बर्म नहीं बनने से कई जगह पर वाहन सड़क से नीचे उतरने पर सड़क के किनारों को तोड़ चुके हैं, जो आगामी दिनों में उखड़ने लगेंगे।
बारिश में बढ़ेगी समस्या
इस राज्य राजमार्ग के निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों में राहत है, लेकिन सड़क को मजबूत रखने के लिए बर्म नहीं बना है, जिससे आगामी बरसात के दिनों में समस्या बढ़ेगी। ग्रामीणों ने बताया कि बर्म नहीं बनने से सड़क पर बरसात का पानी आएगा और सड़क के किनारों को तोड़कर आगे बढ़ेगा जिससे सड़क को नुकसान होगा। इस संबंध में कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी मामले को संज्ञान में नही लिया जा रहा है।