scriptकरोड़ों के बने राज्य राजमार्ग पर नहीं बनाया बर्म | state highway | Patrika News
बीकानेर

करोड़ों के बने राज्य राजमार्ग पर नहीं बनाया बर्म

सांखला फांटा से बज्जू होते हुए गोडू 87 ए तक उखड़ने लगी सड़क

बीकानेरMay 10, 2023 / 01:30 am

Hari

करोड़ों के बने राज्य राजमार्ग पर नहीं बनाया बर्म

करोड़ों के बने राज्य राजमार्ग पर नहीं बनाया बर्म

भागीरथ ज्याणी
बज्जू. वर्षो से क्षतिग्रस्त सांखला फांटा से बज्जू होते गोडू तक राज्य राजमार्ग नया जरूर बन गया है, लेकिन राज्य सरकार व सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते कुछ माह पहले ही बना राज्य राजमार्ग उखड़ना शुरू हो गया है। सांखला फांटा से बज्जू 40 किमी व बज्जू से गोडू 28 किलोमीटर तक करीब डेढ़ दशक से क्षतिग्रस्त राज्य राजमार्ग करोड़ों की राशि से नवीन जरूर बन गया है, लेकिन सड़क के किनारे बर्म नहीं बनने से राजमार्ग कई जगह से उखड़ चुका है। सांखला फांटा से बज्जू होते गोडू तक दो ठेकेदार ने राजमार्ग का कार्य किया। इसमें एक ठेकेदार ने सड़क निर्माण के साथ बर्म का निर्माण करवाया दिया, लेकिन दूसरे ठेकेदार ने आज सड़क बनने के पांच माह बाद भी बर्म नहीं बनाया है जिससे कई जगह सड़क के किनारे उखड़ चुके हैं।

हादसे का रहता डर
राज्य राजमार्ग होने के कारण इस सड़क पर वाहनों का आवागमन भी ज्यादा है। इससे सेना के वाहन भी सीमावर्ती स्थानों पर पहुंचते है, लेकिन बर्म नहीं होने से हर समय हादसे की आशंका रहती है, कई बार हादसे हो भी चुके है। कई जगह सड़क 4 से 5 फीट तक ऊपर है तो कई जगह सड़क के किनारों पर गड्ढे है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व में कई बार वाहन बर्म नहीं होने से सड़क से नीचे उतर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घुमावदार जगह पर भी ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं रखा गया है। बर्म नहीं बनने से कई जगह पर वाहन सड़क से नीचे उतरने पर सड़क के किनारों को तोड़ चुके हैं, जो आगामी दिनों में उखड़ने लगेंगे।

बारिश में बढ़ेगी समस्या
इस राज्य राजमार्ग के निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों में राहत है, लेकिन सड़क को मजबूत रखने के लिए बर्म नहीं बना है, जिससे आगामी बरसात के दिनों में समस्या बढ़ेगी। ग्रामीणों ने बताया कि बर्म नहीं बनने से सड़क पर बरसात का पानी आएगा और सड़क के किनारों को तोड़कर आगे बढ़ेगा जिससे सड़क को नुकसान होगा। इस संबंध में कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी मामले को संज्ञान में नही लिया जा रहा है।

Hindi News / Bikaner / करोड़ों के बने राज्य राजमार्ग पर नहीं बनाया बर्म

ट्रेंडिंग वीडियो