मुमताज अली मीर ने बताया कि शादियों को लेकर शेरवानी की एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा बॉम्बे स्टाइल का नया पैटर्न पसंद किया जा रहा है। जोधपुरी, अचकन, अनारकली, धोती-कुर्ता स्टाइल, कुर्ता जैकेट स्टाइल की भी शेरवानी बुक करवा रहे है। शेरवानी का किराया 5100 से 15000 रुपए तक भी है।
शादियों के सीजन में लाइट वेट और फैन्सी ज्वेलरी की मांग ज्यादा है। लेटेस्ट डिजाइन की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मौजूद है। इनमें कुंदन जड़ाऊ, एड़ी और एसी ज्वेलरी, एंटीक ज्वेलरी, कॉपर ज्वेलरी, राजकोट की गोल्डन ज्वेलरी, पार्टी वियर और दुल्हन सेट ज्वेलरी की सबसे ज्यादा मांग है। बाजार में कुछ दुकानें ऐसी भी हैं, जहां किराए पर भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी उपलब्ध है।
इन सालों में रिसोर्ट और हेरिटेज होटलों में शादियां का रुझान बढ़ा है। शैलेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि तीन सालों से इस तरफ लोग अधिक बुकिंग करवा रहे है। इसकी बड़ी वजह लोग खुले और बड़ी जगहों पर समारोह करना पसंद करने लगे है। पार्किंग, बाहर से बीकानेर आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो, यह सभी भी देखते है। अभी नवंबर की शादियां की बुकिंग पहले से है। अब जनवरी-फरवरी की एडवांस बुकिंग हो रही है।