scriptराजस्थान में सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अब फोटो का करवाना होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन | Rajasthan government schools prevent proxy teachers , online verification of photo | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अब फोटो का करवाना होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन

Rajasthan Government school: सभी कार्मिकों के फोटो प्रमाणित करने का काम स्कूल के प्रधानाचार्य तथा पीइइओ को दिया गया है।

बीकानेरDec 03, 2024 / 09:36 am

Alfiya Khan

बीकानेर। सरकारी स्कूलों में प्रोक्सी शिक्षकों की रोकथाम के लिए अब शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अपने फोटो ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके लिए नया मॉड्यूल शाला दर्पण पोर्टल पर जारी किया गया है। सभी कार्मिकों के फोटो प्रमाणित करने का काम स्कूल के प्रधानाचार्य तथा पीइइओ को दिया गया है।
इस संबंध में सभी संयुक्त निदेशकों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि पीइइओ अपने अधीनस्थ स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रत्येक कार्मिक का वेरिफिकेशन करेंगे। इसके बाद ब्लॉक व जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा पीइइओ के माध्यम से किए गए वेरिफिकेशन की जांच की जाएगी।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक के न्यूनतम 5 प्रतिशत विद्यालयों की जांच की जाएगी और जिला स्तर के अधिकारी की ओर से जिले के न्यूनतम 2 प्रतिशत विद्यालयों की जांच की जाएगी। सभी कार्मिकों की फोटो का ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के संबंध में मॉड्यूल का निर्माण कर इसके दिशा-निर्देश एसओपी जारी किए गए हैं।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अब फोटो का करवाना होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो