scriptकलक्ट्रेट पर महापड़ाव, कार्य बहिष्कार आज से | Mahapadav at Collectorate, work boycott from today | Patrika News
बीकानेर

कलक्ट्रेट पर महापड़ाव, कार्य बहिष्कार आज से

नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में चल रही जटिलता से वाल्मीकि समाज में रोष बना हुआ है। नगर निगम की ओर से जारी अनुभव प्रमाण पत्रों के पोर्टल पर अपलोड करने, लंबित आवेदनों में आवेदकों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने, पोर्टल खोलने सहित वि​भिन्न मांगों को लेकर समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से मंगलवार से कलक्ट्रेट पर महापड़ाव प्रारंभ किया गया। बुधवार से सफाई कार्य बहिष्कार प्रारंभ होगा।

बीकानेरDec 03, 2024 / 10:19 pm

Vimal

बीकानेर. नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया की जटिलता और असमंजसता वाल्मीकि समाज के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। भर्ती प्रक्रिया में नगर निगम की ओर से जारी अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न नहीं होने, 27 नवंबर तक जमा आवेदन पत्र के आवेदकों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं होने तथा आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर होने के बाद भी पोर्टल के बंद होने से वाल्मीकि समाज में विरोध उपज गया है।
समस्त वाल्मीकि समाज के बैनर तले समाज का महापड़ाव मंगलवार से कलक्ट्रेट पर प्रारंभ हुआ। महापड़ाव में बड़ी संख्या में समाज के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए।महापड़ाव स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में चल रही खामियों के कारण बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के योग्य आवेदक आवेदन पत्र भरने से ही वंचित रह रहे है। नगर निगम की ओर से 27 नवंबर से कुल 1067 आवेदकों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए गए। ये सभी आवेदक भी अपने अनुभव प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पा रहे है। जबकि 500 से अधिक आवेदक ऐसे है, जिनको अब तक निगम अनुभव प्रमाण पत्र ही जारी नहीं कर पाया है। महापड़ाव में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सचिव साजिद सुलेमानी, कांग्रेस नेता मकसूद अहमद, संतोषानंद सरस्वती महाराज ने समर्थन दिया व शामिल हुए। महापड़ाव स्थल पर हुई सभा को गणेश चंदेलिया, गजराज चांवरिया, विनोद चांवरिया, जगदीश सोलंकी, रतन लाल चांवरिया, थानमल पंडित, मोतीलाल तेजी, राजेश वाल्मीकि, राकेश सियोता निर्मला बल्वेश,सुशीला देवी, शिवलाल तेजी, ओम प्रकाश लोहिया, नंद लाल जावा, सुखदेव धवल इत्यादि ने संबोधित किया।
मांगों पर हो गौर अन्यथा भर्ती को करे स्थगित

महापड़ाव के दौरान समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से मुख्यमंत्री व स्वायत शासन विभाग मंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर के माध्यम से भेजे गए। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में वाल्मीकि समाज की मांगों पर गौर करने की मांग की गई अन्यथा जयपुर की तरह बीकानेर नगर निगम में भी भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने और संविदा के आधार पर भर्ती करने की बात कही गई। इस दौरान शिव लाल तेजी, ओम प्रकाश लोहिया, राहुल जादूसंगत, सुखदेव धवल, सुनील जावा, नंद लाल जावा, सुभाष वाल्मीकि, ईश्वर जावा, सतीश चांवरिया, भरत चांगरा, सतीश चांगरा आदि ने ज्ञापन सौंपा।
पटरी से उतरेगी सफाई व्यवस्था

समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से बुधवार से शहर में सफाई व्यवस्था के कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है। सफाई कर्मचारी नेता शिव लाल तेजी के अनुसार नगर निगम के सफाई कर्मचारियों सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कामगार कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। निगम कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर रहने का शहर की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ेगा।

Hindi News / Bikaner / कलक्ट्रेट पर महापड़ाव, कार्य बहिष्कार आज से

ट्रेंडिंग वीडियो