scriptखुशखबरी: राजस्थान में खुलेंगे 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र, आदेश जारी | Good news: 1000 new Anganwadi centers will open in Rajasthan, order issued | Patrika News
बीकानेर

खुशखबरी: राजस्थान में खुलेंगे 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र, आदेश जारी

राजस्थान में 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे, जिनका संचालन 14 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा।

बीकानेरNov 23, 2024 / 06:29 pm

Santosh Trivedi

आंगनबाड़ी केंद्र
बीकानेर। राजस्थान में एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी नए खोले जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 14 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा। इनके संचालन के लिए संबंधित जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशकों को निर्धारित स्थान पर इन्हें शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
जब तक इन स्वीकृत केंद्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक का चयन नहीं हो जाता, तब तक निकट के आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। नए खोले जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले जाने से पहले संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की परिधि, वार्ड का निर्धारण नए सिरे से किया जाएगा। ताकि 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं का दोहरीकरण नहीं हो।

Hindi News / Bikaner / खुशखबरी: राजस्थान में खुलेंगे 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो