बीकाजी ग्रुप कर रहा गार्डन की सजावट का काम
वहीं एयरपोर्ट पर गार्डन की सजावट का काम बीकानेर के बीकाजी ग्रुप को दिया गया है। उनके कर्मचारी सजावट कार्य में जुटे हुए हैं। टर्मिनल मैनेजर संजय वर्मा के निर्देशन में हवाई पट्टी के पास कच्चे छेत्र में ट्रैक्टर से सफाई कराई जा रही है।
एयरपोर्ट स्टाफ लगा है विभागों की डाक के कार्य को पूरा करने में वरिष्ठ प्रबंधक मनोज चौधरी व अन्य स्टाफ कम्प्यूटर पर आने वाली मेल व भेजी जाने वाली विभागों की डाक के कार्य को पूरा करने में जुटे हैं।
बीकानेर से शाम चार बजे जाएगा विमान
मीणा ने बताया कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी कार्य पॉइंट आउट करके अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं। एयरपोर्ट पर 26 सितम्बर को दिल्ली से आने वाला विमान उसी दिन शाम 4 बजे वापस दिल्ली जाएगा। उधर, एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अशोक गणपति राजू के आने की सूचना नहीं आई है।हालांकि ऐसे कार्यक्रमों की सूचना तीन दिन पहले आ जाती है।
विमान की सारी 72 सीटें हो गई फुल नाल एयरपोर्ट से 26 सितम्बर को दिल्ली के प्रस्तावित हवाई सेवा के प्रति लोगों का खासा रुझान देखने को मिल रहा है। स्थिति यह है कि दिल्ली से बीकानेर आने और यहां से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों ने 72-72 सीटों की बुकिंग भी करवा ली है। 26 सितम्बर को दिल्ली से रवाना हुआ विमान नाल एयर पोर्ट पर दोपहर पौने तीन बजे पहुंच जाएगा, यहां से दोपहर 3:10 बजे दिल्ली के लिए विमान उड़ान भरेगा जो दिल्ली दोपहर 4:40 बजे पहुंच जाएगा।