scriptराजस्थान के इस रेलवे स्टेशन की 382 करोड़ की लागत से बदलेगी सूरत, 24 एस्केलेटर के साथ 38 लिफ्ट भी लगेगी | Redevelopment work of Bikaner railway station in Rajasthan started | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन की 382 करोड़ की लागत से बदलेगी सूरत, 24 एस्केलेटर के साथ 38 लिफ्ट भी लगेगी

Indian Railways: नए साल की शुरुआत के साथ ही बीकानेर रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य की शुरू हो चुका है। खास बात ये है कि इस रेलवे स्टेशन पर 38 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे।

बीकानेरJan 05, 2025 / 02:09 pm

Anil Prajapat

Bikaner-railway-station
Indian Railways: बीकानेर। नए साल की शुरुआत के साथ ही बीकानेर रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य की शुरू हो चुका है। शिलान्यास होने के लंबे समय बाद आखिरकार काम शुरू हो गया। खास बात ये है कि इस रेलवे स्टेशन पर 38 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे
पहले चरण में प्लेटफार्म-6 की तरफ वाले गेट पर काम शुरू किया गया है। करीब 382 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में एलईडी लाइट व्यवस्था तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा।

आकर्षक होगा स्टेशन का मुख्य द्वार

स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार आकर्षक होगा। साइनेज बोर्ड भी लगाए जाएंगे। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट लगाया जाएगा। अगले दो साल में कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
Bikaner-railway-station

यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 जुलाई 2023 को नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य का शिलान्यास किया था।
Bikaner-railway-station

ये विकास कार्य होंगे

स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य किया जाएगा।

इसमें 46476 स्क्वायर मीटर सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण, 21 टिकट काउंटर, यात्री सुविधा के लिए 38 लिफ्ट, 24 एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां), 40340 स्क्वायर मीटर में वाणिज्यिक गतिविधियां के लिए स्थल, 13 रिटायरिंग रूम, 3 फुट ओवरब्रिज, 35 बेड की डॉरमेट्री, दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बन रहा 63.56 किमी लंबा रेलवे ट्रैक, नए साल में पूरा होगा ये अहम प्रोजेक्ट!

इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन की 382 करोड़ की लागत से बदलेगी सूरत, 24 एस्केलेटर के साथ 38 लिफ्ट भी लगेगी

ट्रेंडिंग वीडियो