शाखा से महापौर कक्ष में पहुंची पट्टा फाइलें
महापौर के निरीक्षण के बाद पट्टों संबंधित फाइलों के बस्ते महापौर कक्ष में पहुंचे। इन फाइलों की स्थिति अनुसार सूचियां बनाने का कार्य शुरू हुआ। निगम कार्मिकों के अनुसार अलग-अलग बस्तों में बंधी लगभग तीन सौ फाइलें हैं,जिनकी सूची बन रही है।
निगम के निकाल रहे चक्कर
अभियान के तहत प्राप्त हुए आवेदनों की फाइलें महीनों से लंबित पड़ी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर तक प्राप्त हुई कई फाइलों का अब तक निस्तारण नहीं हो पाया है, जबकि बाद में मिली फाइलों में पट्टे जारी हो चुके हैं। आवेदक महीनों से निगम के चक्कर निकाल रहे हैं।
काम में आएगी गति
महापौर की ओर से किया गया निरीक्षण उचित है। इस निरीक्षण से पट्टा संबंधित कार्य में गति आएगी। आज जयपुर में हूं। बुधवार को पूर्ण जानकारी ली जाएगी।
गोपाल राम बिरला, आयुक्त नगर निगम,बीकानेर
कमियां आईं सामने
लगातार आम जनता से संबंधित शाखा की शिकायतें मिल रही थीं। आज अभियान संबंधित दल की ओर से किए जा रहे कार्यों व पत्रावलियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां सामने आई हैं। 10 माह से पट्टों के आवेदन को अग्रेषित ही नहीं किया जा रहा है। लगभग सभी पत्रावलियों में संबंधित कार्मिकों की लापरवाही प्रतीत हो रही है। 200 से अधिक पत्रावलियों का अवलोकन मेरे द्वारा कर लिया गया है। काफी पत्रवालिया अभी भी बाकी हैं। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सुशीला कंवर, महापौर, नगर निगम,बीकानेर