इस बीच सदन में हंगामा चलता रहा और नारेबाजी के बीच में ही महापौर ने प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखते हुए और प्रस्ताव पारित होने की घोषणा कर दी। वहीं भाजपा के पार्षदों ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई। कांग्रेस पार्षद जावेद पड़िहार ने कहा कि सदन में प्रस्ताव रखे बिना ही पारित करना लोकतंत्र का मजाक है। कांग्रेस पार्षद शहर की जनसमस्या पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन महापौर ने बिना चर्चा के ही सभी प्रस्तावों को पारित करने की घोषणा कर दी।
यह रखे प्रस्ताव नगर निगम की साधारण सभा को लेकर के आज सदन पांच प्रस्ताव शामिल थे। जिनमें शहर की सफाई सीवरेज लाइट सहित जन समस्या वहीं नगर निगम कर्मचारियों की पदोन्नति प्रकरणों की पुष्टि और नगर निगम की विभिन्न कमेटियों के गठन का प्रस्ताव भी शामिल था। नगर निगम में 17 कमेटी है उसके साथ ही सफाई और लाइट की तीन तीन कमेटियां गठित की गई है।