scriptआवारा कुत्तों ने महिला को बनाया निशाना, चेहरे-पेट और गले पर गहरे जख्म | Stray dogs target woman, doctor declared dead | Patrika News
बिजनोर

आवारा कुत्तों ने महिला को बनाया निशाना, चेहरे-पेट और गले पर गहरे जख्म

पिछले साल दिसंबर में, हुसैनपुर गांव में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने अपने घर के पास एक 15 वर्षीय लड़की को अपना उस समय शिकार बनाया जब वह अपने घर से कचरा डालने के लिए निकली थी।

बिजनोरJan 27, 2022 / 02:26 pm

Nitish Pandey

Dog Beaten by Boy in Muzaffarnagar and Death Symbolic Image

Dog Beaten by Boy in Muzaffarnagar and Death Symbolic Image

एक चौंकाने वाली घटना में, 30 वर्षीय महिला अपने मवेशियों के लिए चारा इकट्ठा करके घर लौट रही थी, उस पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के बिजनौरा गांव की है जब महिला नथिया को कुत्तों ने काट लिया। उसके चेहरे, पेट और गले पर गहरे जख्म थे।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी मैदान में, घर-घर में देंगे दस्तक

परिजन बेहोशी की हालत में उसे हसनपुर सामुदायिक केंद्र ले गए लेकिन डाक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि आवारा कुत्तों का झुंड क्षेत्र में खतरा बन गया है। कुत्तों ने पहले पड़ोसी कनाटा, दीपपुर, रामपुर और भाभा गांवों में लोगों पर हमला किया था।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: बबीता फोगट पर लगा कोरोना, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

पिछले साल दिसंबर में, हुसैनपुर गांव में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने अपने घर के पास एक 15 वर्षीय लड़की को अपना उस समय शिकार बनाया जब वह अपने घर से कचरा डालने के लिए निकली थी।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: आरएलडी समर्थकों ने अपने घरों के दरवाजों पर लिखा, ‘बीजेपी वालों का अंदर आना माना है’

चुनावी मौसम में ये भी एक मुद्दा बन गया है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है अन्यथा वे आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

Hindi News / Bijnor / आवारा कुत्तों ने महिला को बनाया निशाना, चेहरे-पेट और गले पर गहरे जख्म

ट्रेंडिंग वीडियो