खून से लथपथ थे शव
बता दें कि रविवार सुबह रक्त रंजित शव घर में पड़े मिले। पुलिस रंजिश समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीआईजी ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जानकारी ली।
डीआईजी ने ली जानकारी
सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सीओ चांदपुर राजेश सिंह शहर कोतवाल उदय प्रताप मौके पर पहुंचे। इस ट्रिपल मर्डर को लेकर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद डीआईजी मुनिराज जी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। लोगों में दहशत का माहौल
बिजनौर में एक ही घर के तीन लोगों के मर्डर से इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उनकी हत्या स्क्रू ड्राइवर से की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।