scriptBijnor News: बिजनौर में मिले तेंदुए के दो नवजात शावक, आसपास ही तेंदुआ होने की आशंका से दहशत में ग्रामीण, देखें वीडियो | Two newborn leopard cubs found in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

Bijnor News: बिजनौर में मिले तेंदुए के दो नवजात शावक, आसपास ही तेंदुआ होने की आशंका से दहशत में ग्रामीण, देखें वीडियो

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में गन्ने के खेत में तेंदुए के दो नवजात शावक मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया है।

बिजनोरJan 09, 2025 / 10:16 pm

Mohd Danish

Two newborn leopard cubs found in Bijnor

Bijnor News: बिजनौर में मिले तेंदुए के दो नवजात शावक..

Bijnor News: बिजनौर के चांदपुर गांव हैजरपुर में गन्ने के खेत में तेंदुए के दो शावक मिले। जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने आकर इलाके में पिंजरा लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक महीने पहले तेंदुए ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला किया था। अब खेत में शावकों के मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें

गंगा में बहकर आई महिला की सिर कटी लाश, फैल गई सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त

तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा

ग्रामीणों कहना है कि शावकों के आसपास मां-बाप हो सकते हैं, जो बच्चों और पशुओं के लिए खतरा हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह ने बताया कि अभी दोनों शावक नवजात हैं। उनकी आंख भी नहीं खुली है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor News: बिजनौर में मिले तेंदुए के दो नवजात शावक, आसपास ही तेंदुआ होने की आशंका से दहशत में ग्रामीण, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो