scriptBijnor Crime: बिजनौर में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 7 बाइक बरामद, दो बदमाश अरेस्ट | Vehicle theft gang busted in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

Bijnor Crime: बिजनौर में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 7 बाइक बरामद, दो बदमाश अरेस्ट

Bijnor Crime: यूपी की बिजनौर पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। उनके कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद की गईं हैं। पुलिस ने गैंग के दो शातिरों को अरेस्ट किया है।

बिजनोरJan 02, 2025 / 08:30 am

Mohd Danish

Vehicle theft gang busted in Bijnor

Bijnor Crime: बिजनौर में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश..

Bijnor Crime News: बिजनौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गैंग के दो शातिरों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 7 बाइक भी बरामद की है। जबकि अभी गैंग के दो लोग फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उनकी भी अरेस्ट किया जाएगा। पकड़े गए दो शातिरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

संभल बावड़ी में इतने फीट तक हो चुकी है खोदाई, जानें कहां तक पहुंचा काम?

फरार दो बदमाशों की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 7 चोरी की बाइक बरामद की हैं। थाना प्रभारी नजीबाबाद ने बताया कि दो शातिर बाइक चोरों को अरेस्ट किया है और दो लोग भी फरार है। पुलिस ने रितिश कर्णवाल उर्फ शानू और सर्वजीत को बिजनौर जिले थाना मण्डावर से चैकिंग के दौरान अरेस्ट किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार दो लोगों की तलाश जारी है।

Hindi News / Bijnor / Bijnor Crime: बिजनौर में वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 7 बाइक बरामद, दो बदमाश अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो