दरअसल, छात्रा मोनिका नजीबाबाद थाना क्षेत्र के पाई बाग मोहल्ले में परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी। वह नजीबाबाद के ही आर कन्या विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि छात्रा शनिवार सुबह घर की छत पर होलिका दहन के लिए बनाई गई पूजा की सामग्री को बारिश से बचाने को छत पर गई थी। इसी बीच तेज बारिश के बीच तेज गर्जना के साथ अकाशीय बिजली छात्रा पर गिर गई, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पड़ोसी आनंद कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। छत पर होलिका का सामान को ढकने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर नजीबाबाद एसडीएम संगीता सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची है। घटना की जांच अभी जारी है। अगर आकाशीय बिजली से छात्रा की मौत हुई है तो जो भी उचित मुआवजा होगा, वह छात्रा के परिवार वालों को दिया जाएगा।