थाने को किया गया था सील बता दें कि हाल ही में नहटौर थाना क्षेत्र में तैनात एक एसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। स्वास्थ्य विभाग ने एसआई को इलाज़ के लिये संभल भेज दिया था। एसआई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर जनपद के एसपी संजीव त्यागी और डीएम रमाकांत पांडे ने थाने सहित 1 किलोमीटर के दायरे को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया था। साथ ही थाने के 39 पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट के लिए भेज दिया था। इन सभी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था।
अब तक कुल 29 मरीज मिले सीएमओ डॉ. विजय कुमार यादव के अनुसार, इन सबकी गुरुवार को रिपोर्ट आ गई है, जो काफी राहत देने वाली है। गुरुवार को 91 लोगों की रिपोर्ट र्आइ है, जो निगेटिव है। 39 पुलिसकर्मियों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है। जनपद में कोरोना के ज्यादातर मरीज जमात से जुड़े मिले हैं। बिजनौर में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गई है। इस संख्या में बिजनौर जनपद के कानपुर जमात में शामिल दो जमाती भी कानपुर में आइसोलेट है। वहीं, पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट की खबर थाने में फोन से दी गई तो लोगों के चहरे पर खोई हुई मुस्कान लौट आई। सूचना मिलते ही पिछले पांच दिन से आशंकित पुलिसकर्मियों को राहत मिली।