scriptCoronavirus: रेड जोन में शामिल यूपी के इस जिले में 29 में से ठीक हुए 20 कोरोना मरीज | 20 Corona positive patients recovered out of 29 in Bijnor district | Patrika News
बिजनोर

Coronavirus: रेड जोन में शामिल यूपी के इस जिले में 29 में से ठीक हुए 20 कोरोना मरीज

Highlights
. जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या घटी. स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस

बिजनोरMay 02, 2020 / 04:47 pm

virendra sharma

bijnor.png
बिजनौर। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद में 29 कोरोना मरीजों की संख्या घटकर अब 9 रह गई है। जबकि जिले में 17 हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए गए थे। इलाज के बाद 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। हालांकि, बिजनौर जिला रेड जोन में शामिल है।
यह भी पढ़ेंं: रेलवे से रिटायर्ड महिला अकाउंटेंट के घर सप्राइस पार्टी देने पहुंची पुलिस

जिले में 1800 कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच कराई जा चुकी है। अभी 600 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 1200 लोगों में 29 कोरोना संक्रिमत मिले थे। 1171 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित का डॉक्टरों की टीम ने उपचार किया। जिसके बाद अब 20 कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद इन सभी लोगों को घर भेज दिया गया है। वही जनपद में अब 9 कोरोना संक्रिमत मरीज ही पॉजिटिव है।
600 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि, 20 कोरोना पॉजिटिप की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस जरूर ली है। एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि जनपद बिजनौर के 29 कोरोना संक्रिमत मरीजों में से 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जिसके बाद से जनपद में 9 कोरोना मरीजों की संख्या अब बची है।

Hindi News / Bijnor / Coronavirus: रेड जोन में शामिल यूपी के इस जिले में 29 में से ठीक हुए 20 कोरोना मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो