scriptपुरी जगन्नाथ मंदिर का Tik Tok वीडियो हुआ वायरल, मिल सकती है बड़ी सजा | Puri Jagannath Temple Tik Tok Video Going To Viral | Patrika News
भुवनेश्वर

पुरी जगन्नाथ मंदिर का Tik Tok वीडियो हुआ वायरल, मिल सकती है बड़ी सजा

पुरी धाम के जगन्नाथ मंदिर परिसर में मोबाइल, कैमरा आदि ले जाना सख्त मना (Puri Jagannath Temple Tik Tok Video) है फिर भी…

भुवनेश्वरOct 29, 2019 / 06:27 pm

Prateek

Puri Jagannath Temple Tik Tok Video

पुरी जगन्नाथ मंदिर का Tik Tok वीडियो हुआ वायरल, मिल सकती है बड़ी सजा,पुरी जगन्नाथ मंदिर का Tik Tok वीडियो हुआ वायरल, मिल सकती है बड़ी सजा

(पुरी): श्रीजगन्नाथ मंदिर का टिकटॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया है। घटना की अब तक थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज न होने पर पुरी पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। किसी ने मंदिर के भीतर दो टिकटॉक वीडियो बनाए हैं।

 

पुरी धाम के जगन्नाथ मंदिर परिसर में मोबाइल, कैमरा आदि ले जाना सख्त मना है। पर लोग लुकेछिपे फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं। बाद में पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। श्रीजगन्नाथ मंदिर अधिनियम के मुताबिक मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर रोक है।

 

बताते हैं कि टिकटॉक यूजर युवती ने यह दोनों वीडियो जगन्नाथ मंदिर के भोग मंडप के बनाए हैं। दोनों ही सोशल मीडिया में अपलोड कर दिए। मालूम हो कि इस माह के शुरू में भी ओडिया फिल्मों की अभिनेत्री की रिश्तेदार में आनंद बाजार का फोटो खींच कर वायरल किया था। पहले भी कुछ सेवायतों की शह पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के भीतर के फोटो सोशल मीडिया में डाले थे।

Hindi News / Bhubaneswar / पुरी जगन्नाथ मंदिर का Tik Tok वीडियो हुआ वायरल, मिल सकती है बड़ी सजा

ट्रेंडिंग वीडियो