पुरी धाम के जगन्नाथ मंदिर परिसर में मोबाइल, कैमरा आदि ले जाना सख्त मना है। पर लोग लुकेछिपे फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं। बाद में पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। श्रीजगन्नाथ मंदिर अधिनियम के मुताबिक मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर रोक है।
बताते हैं कि टिकटॉक यूजर युवती ने यह दोनों वीडियो जगन्नाथ मंदिर के भोग मंडप के बनाए हैं। दोनों ही सोशल मीडिया में अपलोड कर दिए। मालूम हो कि इस माह के शुरू में भी ओडिया फिल्मों की अभिनेत्री की रिश्तेदार में आनंद बाजार का फोटो खींच कर वायरल किया था। पहले भी कुछ सेवायतों की शह पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के भीतर के फोटो सोशल मीडिया में डाले थे।