scriptPM मोदी DGP सम्मेलन को करेंगे संबोधित, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा | PM Modi will address DGP conference, all issues including national security will be discussed | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी DGP सम्मेलन को करेंगे संबोधित, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे है।

भुवनेश्वरNov 30, 2024 / 01:53 pm

Anish Shekhar

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे है। बताया जा रहा है कि यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित हो रहा है। इसमें सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुख शामिल हो रहे है। देशभर से अनेक पुलिस अधिकारी वर्चुअल तौर पर इस सम्मेलन से जुड़ेंगे। इसके अलावा इस समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री के साथ केंद्रीय गृह सचिव ने भी शामिल हो रहे है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

आने वाले दो दिनों में देश शीर्ष पुलिस नेतृत्व, मौजूदा एवं उभरती राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्लान तैयार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नारकोटिक्स, साइबर अपराध और आर्थिक सुरक्षा जैसे मुद्दों में शामिल किया गया है। इसके अलावा तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति तथा पुलिसिंग से जुड़े अभ्यास की समीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें

Rules Change: 1 दिसंबर से बदलने वाले OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर


अमित शाह ने किया 59वें DGsP/IGsP सम्मेलन का उदघाटन

इससे पहले शुक्रवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के 59वें अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया था। इस दौरान अमित शाह ने 2024 के आम चुनावों को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने और तीन नए आपराधिक कानूनों को निर्बाध रूप से लागू करने के लिए पुलिस नेतृत्व की तारीफ करते हुए बधाई दी है। गृह मंत्री ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों से भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली, जो पहले दंड-केंद्रित थी, न्याय केंद्रित हो गई है।

Hindi News / National News / PM मोदी DGP सम्मेलन को करेंगे संबोधित, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो