scriptOdisha Crime: बेल पर छूटे रेप के आरोपी ने की पीडि़ता की हत्या, अलग-अलग जगह फेंके शव के अंग | Odisha Crime Rape accused released on bail murdered the victim, threw body parts at different places | Patrika News
राष्ट्रीय

Odisha Crime: बेल पर छूटे रेप के आरोपी ने की पीडि़ता की हत्या, अलग-अलग जगह फेंके शव के अंग

Odisha Crime: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में नाबालिग लडक़ी से रेप मामले के आरोपी ने जमानत पर छूटने के बाद पीडि़ता की हत्या कर दी। उसने शव के कई टुकड़े किए और अलग-अलग जगह फेंक दिए। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

भुवनेश्वरDec 13, 2024 / 01:41 pm

Devika Chatraj

Odisha Crime: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में नाबालिग लडक़ी से रेप मामले के आरोपी ने जमानत पर छूटने के बाद पीडि़ता की हत्या कर दी। उसने शव के कई टुकड़े किए और अलग-अलग जगह फेंक दिए। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पिछले साल अगस्त में कुनु किशन को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल दिसंबर में उसे जमानत पर छोड़ा गया था। इस महीने के पहले हफ्ते में पीडि़ता के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। सीसीटीवी में वह दो व्यक्तियों के साथ बाइक पर जाती नजर आई। बाइक सवार दोनों लडक़ों ने हेलमेट पहन रखा था। उनके चेहरे दिखाई नहीं दिए। पुलिस ने एआइ तकनीक के जरिए आरोपी का पता लगाया। जमानत पर रिहा होने के बाद से वह लडक़ी की हत्या की योजना बना रहा था, ताकि वह अदालत में बयान न दे सके।

कबूल किया अपराध

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि राउरकेला और देवगढ़ को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे धारदार चाकू से पीडि़ता की गला काटकर हत्या की गई। उसके शरीर के अंगों को ब्राह्मणी नदी के तारकेरा नाली और बालूघाट में फेंक दिया गया। पुलिस ने लडक़ी के सिर समेत शरीर के अन्य अंग बरामद कर लिए हैं।

Hindi News / National News / Odisha Crime: बेल पर छूटे रेप के आरोपी ने की पीडि़ता की हत्या, अलग-अलग जगह फेंके शव के अंग

ट्रेंडिंग वीडियो