scriptAccident: NH-53 पर कार और डंपर में भीषण टक्कर, 2 भाजपा नेताओं की मौत, पूर्व विधायक ने जताई हत्या की आशंका | Road accident odisha car dumper NH 53 2 BJP leaders killed former MLA gauri nayak suspects murder | Patrika News
राष्ट्रीय

Accident: NH-53 पर कार और डंपर में भीषण टक्कर, 2 भाजपा नेताओं की मौत, पूर्व विधायक ने जताई हत्या की आशंका

Road Accident: हादसे के बाद घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे रेंगाली के पूर्व विधायक नाइक ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर की गई टक्कर है।

भुवनेश्वरJan 05, 2025 / 07:44 pm

Akash Sharma

Road accident odisha car dumper NH 53 2 BJP leaders killed former MLA gauri nayak suspects murder

Road Accident

Road Accident: ओडिशा के संबलपुर जिले में आज यानी रविवार, 05 दिसंबर को एक भीषण हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 53 पर एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इल दुर्घटना में दो भाजपा नेताओं की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान देबेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है। नायक भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष थे, जबकि छुरिया पूर्व सरपंच हैं। दोनों ही वरिष्ठ भाजपा नेता नौरी नायक के करीबी थे।

दुर्घटना में घायल ने सुनाई आपबीती

दुर्घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता सुरेश चंदा ने आरोप लगाया, “डंपर ने हमारी कार को पीछे से दो बार टक्कर मारी। किसी के की ओर से जानबूझकर हमारी कार को टक्कर मारने की आशंका होने पर हमारे ड्राइवर ने कार को कंटापल्ली स्क्वायर के पास हाईवे से ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया। फिर भी, डंपर ने हमारी गाड़ी का पीछा किया और उसे बुरी तरह से टक्कर मार दी। नतीजतन, कार पलट गई।” सुरेश चंदा ने कहा कि जब तक डंपर ने हाईवे पर उनकी कार को दो बार टक्कर नहीं मारी, तब तक वह होश में थे, लेकिन तीसरी बार टक्कर लगने पर वह बेहोश हो गए।

‘जानबूझकर कार को तीन बार मारी टक्कर’

घायल BJP कार्यकर्ता सुरेश चंदा ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि किसी ने जानबूझकर दुर्घटना की है। गलती से कोई एक बार वाहन को टक्कर मार सकता है। कोई व्यक्ति पीछे से तीन बार क्यों टक्कर मारेगा? हादसे के बाद पूर्व विधायक नाइक घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। पूर्व विधायक नाइक ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर की गई टक्कर है। पूर्व विधायक नाइक ने दावा किया, “किसी ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी है।”

क्या कहती है पुलिस

पुलिस अधिक्षक (SP) मुकेश कुमार भामू ने कहा, “पुलिस की ओर से डम्पर को जब्त कर लिया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। चूंकि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि यह एक्सीडेंट किसी की ओर से जानबूझकर किया गया था, इसलिए हम उस सिरे से मामले की पूरी जांच करेंगे।” यह घटना बुर्ला थाना क्षेत्र में NH 53 पर रात करीब 1.30 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि कार में चालक समेत छह लोग सवार थे। कार सवार लोग भुवनेश्वर से करडोला स्थित अपने घर की ओक लौट रहे थे। उसी समय यह हादसा हुआ।

कार में 6 लोग थे सवार

कार में चालक समेत छह लोग सवार थे। घटना के बाद सभी 6 लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का वहां इलाज चल रहा है। घायलों से मिलने के बाद रेंगाली के पूर्व MLA नाइक ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि ‘जानबूझकर की गई टक्कर’ थी। हालांकि, पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ कर जांच में जुट गई है।

Hindi News / National News / Accident: NH-53 पर कार और डंपर में भीषण टक्कर, 2 भाजपा नेताओं की मौत, पूर्व विधायक ने जताई हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो