scriptबाबा सिद्दीकी मर्डर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर तो सलमान ख़ान थे, मगर…मुंबई पुलिस ने लिखी 4590 पन्नों की चार्जशीट | Baba Siddiqui murder case: Mumbai police presented 4590 pages chargesheet | Patrika News
राष्ट्रीय

बाबा सिद्दीकी मर्डर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर तो सलमान ख़ान थे, मगर…मुंबई पुलिस ने लिखी 4590 पन्नों की चार्जशीट

Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक विशेष अदालत में 4,590 पन्नों के चार्जशीट दायर की है।

मुंबईJan 07, 2025 / 08:59 am

Shaitan Prajapat

Baba Siddiqui Assassination
Baba Siddiqui Murder: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान को निशाने पर रखा था, लेकिन पिछले साल मुंबई में अभिनेता के करीबी सहयोगी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को एक विशेष अदालत में 4,590 पन्नों के चार्जशीट दायर की है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल के नेतृत्व वाले गिरोह ने 1998 में एक काले हिरण की हत्या के मामले में सलमान खान को निशाना बनाया है। अनमोल को बीते साल गिरफ्तार कर किया। उनके अलावा तीन वांछित भी जेल में बंद है।

अनमोल बिश्नोई सहित 29 आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत

अनमोल बिश्नोई के अलावा मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर वांछित आरोपी हैं। पुलिस ने सभी 29 आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने मुंबई में विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है। चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने 210 गवाहों के बयान दर्ज किए है।

हत्या की वजह

पुलिस ने संपत्ति विवाद से इनकार करते हुए चार्जशीट में हमले के कई कारण बताए है। गिरोह शहर पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है, सिद्दीकी की सलमान खान से निकटता; दाऊद इब्राहिम से कथित संबंध और अनुज थापन की हिरासत में मौत। अनुज थापन को सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

बेटे के दफ्तर के बाहर बाबा सिद्दीकी की हत्या

आपको बता दें कि बीते साल 12 अक्तूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाक में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के आफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसकी जांच क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस कर रही है। इस मामले में गिरफ्तार 26 आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
यह भी पढें- Justin Trudeau: मोदी सरकार के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले कनाडा के पीएम ट्रुडो का इस्तीफा, कहा- पछतावा बस एक बात का है…

साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लंबे समय से कई आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। उसके नेटवर्क का विस्तार देशभर में है। सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली थी। यह घटना लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सलमान खान को धमकाने और उनसे दुश्मनी के संदर्भ में देखी जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई ने पहले भी सलमान खान को धमकी दी थी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर उनके खिलाफ दुश्मनी का इरादा जताया था। अप्रैल 2024 में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया। लुकआउट सर्कुलर का उद्देश्य था कि अनमोल देश छोड़कर भाग न सके। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और उसे लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है।

Hindi News / National News / बाबा सिद्दीकी मर्डर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर तो सलमान ख़ान थे, मगर…मुंबई पुलिस ने लिखी 4590 पन्नों की चार्जशीट

ट्रेंडिंग वीडियो