पटरियों के बीच पडा था युवक फिर भी ट्रैक को क्लियर करने के लिए ट्रेन को आगे बढ़ा दिया, देखिए वीडियो
भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की घटना,गेट पर खड़ा युवक मिर्गी आने से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरकर चलती ट्रेन में प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसा।
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से बची। ट्रेन के गेट पर खड़े एक युवक को अचानक मिर्गी आई और वह ट्रेन से नीचे जा गिरा, युवक प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में जाकर फंस गया। युवक के गिरते ही ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों और रेलवे स्टॉफ ने उसे पटरी के बीच से निकाला।
जानकारी के अनुसार लखनऊ जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 12108 सुबह लगभग 09.25 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन स्टेशन पर रुक ही रही थी कि बीना एंड पर साधारण कोच नंबर-सीआर 934503 में बैठा एक युवक चलती ट्रेन से अर्धमूर्छित अवस्था में लटकने लगा।
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/policeman-beaten-by-women-1612847/" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें: महिलाओं ने कपडे फाडकर सरेराह उतारी युवक की इज्जत, देखें वीडियो
प्लेटफार्म पर खड़े एक युवक ने उसे पकडऩे की कोशिश भी की, लेकिन पकड़ में आने से पहले ही युवक पटरी और प्लेटफार्म के बीच में जा गिरा। इतनी देर में यात्री के ट्रेन से कटने की सूचना फैल गई। प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में डिप्टी एसएस अनूप श्रीवास्तव और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। फंसे युवक को निकाला। आरपीएफ स्टॉफ के अनुसार युवक अर्धमूर्छित अवस्था में था। इसलिए उसके नाम पते की जानकारी नहीं हो सकी। उसे कई बार होश में लाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह बार-बार बेहोश हो जाता था। एेसे में 108 एंबुलेंस को बुलाकर युवक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। देर रात तक युवक को होश नहीं आया था।
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/identify-plastic-rice-through-these-tips-1611060/" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें:कहीं आपकी प्लेट में परोसे गए चावल प्लास्टिक के तो नहीं, ऐसे करें पता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान रेलवे की एक गंभीर लापरवाही भी सामने आई। युवक जब बेहोशी की हालत में पटरी और प्लेटफार्म के बीच पड़ा था तब ट्रैक को क्लियर करने के लिए गाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया।
ट्रेन को आगे बढ़ाने के बाद युवक को जगह से उठाया गया। एेसे में यदि युवक के शरीर में हलचल हो जाती तो उसके साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ट्रेन से कटकर युवक की जान जा सकती थी।
ये भी पढ़ें:
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/miraculous-temple-of-goddess-every-wish-fulfilled-here-1611070/" target="_blank" rel="noopener">चमत्कारी मंदिर: जिसके रास्ते पर आज तक नहीं हुआ कोई हादसा, आज भी होते हैं मिरेकल
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/farming-became-profitable-for-ministers-in-madhya-pradesh-1612409/" target="_blank" rel="noopener">MP में खेती: कर्ज के बोझ तले किसान कर रहे खुदकुशी और मंत्री…
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/increase-your-income-through-mobile-1610059/" target="_blank" rel="noopener">ये हैं मोबाइल से कमाई की आसान ट्रिक्स, केवल दो घंटे रोज से पाएं इनकम