MP Weather Update Today: पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश को देखकर लग रहा है कि मानसून अब पूरे शबाब पर है। राजधानी भोपाल में इन दिनों कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश का क्रम चल रहा है। इस बार सावन की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है।
लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के जलस्रोतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बड़ा तालाब का जल स्तर एक ही दिन में एक फीट बढ़कर 1662.80 फीट पर पहुंच गया है, जो अब फुल टैंक लैवल से मात्र 4 फीट कम है। दूसरी ओर पिछले एक सप्ताह में कोलार के जल स्तर में 2 मीटर से अधिक तो केरवा के जलस्तर में लगभग 3 फीट की बढ़ोतरी हुई है।
सावन माह की शुरुआत हो गई है। इस दौरान शहर में सुबह झमाझम बारिश हुई। रुक- रुककर बारिश का क्रम जारी रहा। दोपहर में आसमान में बादल छाए साथ ही हल्की धूप भी खिली। इस दौरान सुबह से शाम तक शहर में 18 मिमी यानी पौन इंच बारिश दर्ज की गई। सुबह 8:30 बजे तक दो इंच बारिश दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। इस समय पूर्वी मप्र में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, साथ ही मानसून ट्रफ भी गुना से होते हुए गुजर रही है। ऐसे में बड़ी मात्रा में नमी आ रही है।
31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मुरैना, सीहोर, श्योपुरकलां, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मंडला, बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, नरसिंहपुर, सिवनी और डिंडौरी शामिल हैं. वहीं, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, नीमच और मंदसौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
Hindi News / Bhopal / Weather Update: मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव, बारिश की चेतावनी जारी