script5 एवं 6 नवंबर को नर्मदा जलप्रदाय परियोजना से होने वाला जलप्रदाय प्रभावित रहेगा | Water supply from Narmada Water Supply Project will be affected | Patrika News
भोपाल

5 एवं 6 नवंबर को नर्मदा जलप्रदाय परियोजना से होने वाला जलप्रदाय प्रभावित रहेगा

चल रहा औबेदुल्लागंज बैतूल मार्ग के फोरलेन निर्माण का कार्य

भोपालNov 05, 2019 / 10:22 am

देवेंद्र शर्मा

53.2 किमी फोरलेन पर पेचवर्क शुरू, 32 लाख रुपए होंगे खर्च

53.2 किमी फोरलेन पर पेचवर्क शुरू, 32 लाख रुपए होंगे खर्च

भोपाल/ विद्युत मंडल द्वारा औबेदुल्लागंज बैतूल मार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य के कारण अति उच्चदाब की विद्युत लाईनों को ऊंचा उठाने के कार्य हेतु 5 एवं 6 नवंबर 2019 को शटडाउन लिया जा रहा है जिसकी वजह से नर्मदा परियोजना के संयंत्रों पर उक्त दिनांकों में विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा। विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहने के कारण उक्त दिनांकों में नर्मदा जलप्रदाय परियोजना से भोपाल शहर में होने वाला जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

मंगलवार, 5 नवंबर 2019 एवं बुधवार 6 नवंबर 2019 को जहॉगीराबाद, बड़वाली मस्जिद कुम्हार मोहल्ला, अफजल कालोनी, मोमिन पुरा, नवीन नगर, चांदबड़, एकता नगर, अभिरूचि परिसर, पद्भनाभन नगर, अशोक विहार, अशोका गार्डन, सुरेन्द्र पैलेस, नारायण नगर, आर आर एल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेन्चुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर, 9ए एवं 9बी, महिषमति कालोनी, अरविंद विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, शक्तिनगर, साकेत नगर 2ए, 2बी, 3ए एवं 3सी, अलकापुरी, बरखेड़ा पठानी, सात एकड़, पंचवटी मार्केट,

समन्वय नगर, सोनागिरी ए एवं बी सेक्टर, इंद्रपुरी ए, बी, सी, सेक्टर, अयोध्या नगर, दामखेड़ा, खेजड़ा, गैस राहत बस्तियां, नवाब कालोनी, ब्लूमून कालोनी, श्रीराम नगर, अन्नू नगर, प्रेम नगर, नवजीवन कालोनी, सुंदर नगर, शंकर नगर, उडिया बस्ती, शिवशक्ति नगर, प्रीत नगर, चांदबाडी, गरीब नगर, शिव नगर, कल्याण नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हाउसिंग बोर्ड पार्क कालोनी, विवेकानंद नगर तथा द्रोणांचल इत्यादि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।
जलापूर्ति प्रभावित रहने के कारण नागरिकों को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुये निगम प्रशासन ने सहयोग की अपील की है।

Hindi News / Bhopal / 5 एवं 6 नवंबर को नर्मदा जलप्रदाय परियोजना से होने वाला जलप्रदाय प्रभावित रहेगा

ट्रेंडिंग वीडियो