भोपाल के विद्यासागर हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा केन्द्र से हुए पेपर लीक मामले में अपडेट सामने आया है। लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआइ के आयुक्त अभय वर्मा ने केन्द्राध्यक्ष राजकुमार सक्सेना और सहायक केन्द्राध्यक्ष रेखा गोयल को निलंबित कर दिया। दोनों पर आरोप है कि केंद्र में मोबाइल प्रतिबंधित होने के बाद भी उसे ले जाने दिया। इसका लाभ उठाते हुए पर्यवेक्षक विश्वनाथ सिंह और पवन सिंह ने मोबाइल से फोटो खींचकर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को पेपर भेज दिए।
विद्यासागर स्कूल से पेपर लीक मामले में अब कोचिंग सेंटर के बच्चों पर भी गाज गिर सकती है. भोपाल पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई सख्त कार्रवाई शुरू नहीं की है। बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर के 400 बच्चों में ने पेपर देखा था। इनसे पूछताछ की जा सकती है। इधर अब परीक्षा पर जिला प्रशासन के निरीक्षण अधिकारियों की भी नजर रहेगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए 15 टीमों का गठन किया है। इनमें आदिम जाति कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला खनिज अधिकारी सहित अन्य को शामिल किया है।