जानकारी के लिए बता दें कि
मध्य प्रदेश में अब तक ग्वालियर, सागर, उज्जैन, जबलपुर और रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो चुका है, जबकि सीएम मोहन कोयंबटूर, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में भी कार्यक्रम आयोजित करके के अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने की बातचीत कर चुके हैं, जबकि अब वह विदेश दौरा करके भी मध्य प्रदेश में और भी निवेश लाने की तैयारी में हैं।
ये भी जानिए
25 नवंबर: लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मप्र प्रवासी भारतीयों के रात्रि-भोज में शामिल होंगे। 26 नवंबर: इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मप्र, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा। 27 नवंबर: वारविक विवि का भ्रमण। जर्मनी के लिए प्रस्थान कर रात 8.20 बजे म्यूनिख पहुंचेंगे। 28 नवंबर: सुबह बवेरिया राज्य के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे। इंवेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। इसमें लगभग 80 प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा होगी। डॉ. यादव इन्टरैक्टिव सेशन के बाद उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग में भी निवेश संबंधी चर्चा करेंगे।
अहम होगा दौरा
बता दें कि अगली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम जिले में आयोजित होने वाली है। उससे पहले सीएम का विदेश दौरा भी अहम माना जा रहा है।