scriptदो मुंह दुर्लभ सांपों की तस्करी करने वाले चढ़े एसटीएफ के हत्थे | The Forest Department has arrested snake smugglers | Patrika News
भोपाल

दो मुंह दुर्लभ सांपों की तस्करी करने वाले चढ़े एसटीएफ के हत्थे

तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति के शेंड गोवा नाम के तीन सांप भी बरामद हुए हैं। इन सांपों के दो मुंह होते हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है।

भोपालJan 29, 2016 / 03:49 pm

Juhi Mishra


भोपाल। एक ही सांप के दो सिर, ऐसा हमने केवल डिस्कवरी चैनल या फिल्मों में ही देखा है। लेकिन हकीकत में भी ऐसे सांप होते हैं। शेंड गोवा प्रजाति के इन दुर्लभ सांपों की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है। भोपाल की एसटीएफ टीम ने शुक्रवार को 6 सांप तस्करों के पास से शेंड गोवा प्रजाति के तीन सांप बरामद किए हैं।

टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि तस्करों से अंर्तराष्ट्रीय बाजार के बड़े जीव तस्करों के नाम सामने आ सकते हैं। चूंकि शेंड गोवा सांप बेहद दुर्लभ है और इसे भारतीय बाजार में बेचना मुश्किल है इसलिए तस्कर इन्हें किसी बड़े भारतीय तस्कर के जरिए अंर्तराष्ट्रीय मार्केट तक पहुंचाने की फिराक में थे।

जानकारी के अनुसार शेंड गोवा सांप की स्किन से नशे की दवाएं तैयार की जाती हैं। इसके अलावा कई बड़ी बीमारियों के इलाज में भी सांप के अंगों का इस्तेमाल किया जाता है। भारत में शेंड गोवा सांप को धार्मिक दृष्टि खासी मान्यता प्राप्त है। अघोरी और तांत्रिक इसे अक्सर अपनी पूजा में इस्तेमाल करते हैं।

Hindi News / Bhopal / दो मुंह दुर्लभ सांपों की तस्करी करने वाले चढ़े एसटीएफ के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो