scriptजानिए कौन हैं मंत्री के सामने कांग्रेस नेता की हेकड़ी निकालने वाली अधिकारी फरहत जहां, इनसे खौफ खाते हैं माफिया | story of mining officer farhat jahan | Patrika News
भोपाल

जानिए कौन हैं मंत्री के सामने कांग्रेस नेता की हेकड़ी निकालने वाली अधिकारी फरहत जहां, इनसे खौफ खाते हैं माफिया

फरहत जहां ने एनआईटी रायपुर से एमटेक में टॉप किया है।

भोपालMar 02, 2020 / 11:45 am

Pawan Tiwari

02.png
भोपाल. मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की खनिज अधिकारी फरहत जहां इम दिनों सुर्खियों में हैं। फरहत जहां ने मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री के सामने कांग्रेस नेताओं को जमकर फटकार लगाई थी। फरहत जहां ने मंत्री के सामने ही फटकारे लगाते हुए कहा था कि आपके भाई और परिवार के लोग अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता और फरहत जहां के बीच जमकर तीखी बहस भी हुई है। फरहत जहां के बारे में कहा जाता है कि वो एक सख्त मिजाज अधिकारी हैं और माफिया उनके सामने खौफ खाते हैं।
जानिए कौन हैं मंत्री के सामने कांग्रेस नेता की हेकड़ी वाली अधिकारी फरहत जहां, इनसे खौफ खाते हैं माफिया
माफिया कराते थे जासूसी
शहडोल में पोस्टिंग के बाद से ही खनिज अधिकारी फरहत जहां रेत माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में हैं। अवैध खनन करने वाले लोगों में फरहत जहां का खौफ इतना है कि माफिया एक समय में इनकी घर की जासूसी करवाते थे। पूर्व में माफिया इनके घर के सामने अपने लोगों को खड़ा रखते थे। ताकि लेडी अफसर की मूवमेंट के बारे में जानकारी मिल सके। जासूस के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर माफिया अलर्ट हो जाते थे।
वाहन में किया था तोड़फोड़
खनिज अधिकारी से डर इतना था कि माफियाओं ने कार्यालय के सामने पहुंचकर खनिज निरीक्षक के वाहन में तोड़फोड़ किया था। अक्टूबर 2018 में घटित घटना में दो नकाबपोश लोग शामिल थे। पुलिस में खनिज अधिकारी ने इस हमले को शिकायत भी दर्ज कराई थी। यहीं नहीं खनन के खिलाफ जब यह कार्रवाई करने गई थी तब पटासी गांव में माफिया ने लेडी अफसर पर पथराव भी किया था।
मालामाल हुआ शहडोल
यहीं नहीं फरहत जहां ने अपने कार्यकाल के दौरान के दौरान पांच माफियाओं के वाहनों को राजसात भी कराया। पहले रेत की ग्यारह खदानें थी और उससे राजस्व 11 करोड़ आता था। अब राजस्व 44 करोड़ पहुंच गया है। दो साल के दौरान खनिज अधिकारी फरहत जहां ने माफियाओं के खिलाफ 50 से ज्यादा बड़ी कार्रवाई की है। पढ़ाई लिखाई की बात करें तो फरहत जहां ने एनआईटी रायपुर से एमटेक में टॉप किया है।
क्या है मामला
दरअसल, शहडोल में अवैध रेत खनन को लेकर कांग्रेस नेता और खनिज अधिकारियों के बीच जमकर झड़प हो गई। शुक्रवार को खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ता खनिज अधिकारी से भिड़ गए। इस दौरान खनिज अधिकारी ने कांग्रेस नेता को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके ही भाई रेत कारोबार में संलिप्त हैं। खनिज अधिकारी फरहत जहां का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

Hindi News / Bhopal / जानिए कौन हैं मंत्री के सामने कांग्रेस नेता की हेकड़ी निकालने वाली अधिकारी फरहत जहां, इनसे खौफ खाते हैं माफिया

ट्रेंडिंग वीडियो