scriptदिसंबर से कड़ाके की सर्दी से ठिठुरेगा एमपी, 22 दिन तक कोल्ड वेव का कहर | severe cold from December 20 In MP, cold wave will wreak havoc for 22 days | Patrika News
भोपाल

दिसंबर से कड़ाके की सर्दी से ठिठुरेगा एमपी, 22 दिन तक कोल्ड वेव का कहर

Cold Weather in MP : मध्यप्रदेश में कपाने वाली ठंड शुरू हो गई है लेकिन 20 दिसंबर से ये सर्दी और सितम ढाहने वाली है।

भोपालDec 01, 2024 / 01:03 pm

Avantika Pandey

cold weather
Cold Weather in MP : मध्यप्रदेश में कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है, लेकिन 20 दिसंबर से ये सर्दी और सितम ढाएगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिसंबर और जनवरी में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव की स्थिति रह सकती है। उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते इसका सबसे ज्यादा असर उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में देखने को मिलेगा।
ये भी पढें – हुसैन ने राहुल बनकर दिया शादी का झांसा और फिर कर दिया कांड

दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, ‘दिसंबर महीने की शुरुआत से ला नीना(समुद्र का तापमान औसत से अधिक ठंडा होना ) की स्थिति बनना शुरू हो जाएगी। इसके चलते उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। इसके अलावा स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट हो सकती है , जिससे भी मध्यप्रदेश(Cold Weather in MP) में ठंड बढ़ने के आसार है।

Hindi News / Bhopal / दिसंबर से कड़ाके की सर्दी से ठिठुरेगा एमपी, 22 दिन तक कोल्ड वेव का कहर

ट्रेंडिंग वीडियो