scriptकाम लटकानेवाले पटवारियों की खैर नहीं, लिस्ट हो रही तैयार, जल्द गिरेगी गाज | List is being prepared for action against patwaris who delay work | Patrika News
भोपाल

काम लटकानेवाले पटवारियों की खैर नहीं, लिस्ट हो रही तैयार, जल्द गिरेगी गाज

patwari action news कर्मचारी, अधिकारी ​विशेष रूप से पटवारी लापरवाही कर रहे हैं। जान बूझकर काम लटकाए जा रहे हैं।

भोपालDec 02, 2024 / 06:24 pm

deepak deewan

patwari action

patwari action

मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग में कोई भी काम समय पर नहीं होता। विशेष रूप से सीमांकन, नामांतरण आदि के केस में किसान या आम जन कई महीनों तक परेशान होते रहते हैं। कुछ केस तो सालों बाद भी नहीं निपट सके हैं। नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन आदि के लंबित प्रकरणों को निपटाने के लिए राज्य सरकार ने राजस्व महा अभियान 3.0 अभियान चलाया है। इसमें भी कई कर्मचारी, अधिकारी ​विशेष रूप से पटवारी लापरवाही कर रहे हैं। जान बूझकर काम लटकाए जा रहे हैं। ऐसे कई पटवारियों को चेतावनी भी दी जा चुकी है इसके बाद भी काम में सुधार नहीं हो रहा। अब इन लापरवाह पटवारियों पर कार्रवाई के लिए उनकी सूची तैयार की जा रही है।
एमपी में लोगों की दिक्कतें खत्म करने और लंबित प्रकरणों की समाप्ति के लिए सरकार राजस्व महा अभियान चला रही है।
राजस्व महा अभियान 1 और 2 के बाद प्रदेश में राजस्व महा अभियान 3.0 प्रारंभ किया गया है जिसमें मुख्य रूप से खसरा को आधार से लिंक कराने का काम है। इसमें 3.41 लाख खसरों को आधार से लिंक कराने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें: एमपी में नई जगहों पर बसाएंगे 5 सौ गांव, शहर जैसी सुविधाएं देने के लिए बना बड़ा प्लान

राजस्व महा अभियान 3.0 में नामांतरण बंटवारा, सीमांकन आदि के लंबित प्रकरण निपटाने के साथ ही अभिलेख दुरुस्ती का काम भी किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में 15 नवंबर से प्रारंभ हुआ यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में ‘पैसा दो काम लो’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता के ट्वीट ने मचाई खलबली

राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत कई पटवारियों की लापरवाही सामने आई है। राजधानी भोपाल के पटवारियों में से कई ऐसे भी हैं जिन्होंने लक्ष्य का महज 20 प्रतिशत काम ही किया है। ऐसे पटवारियों की अब लिस्ट तैयार की जा रही है। अधिकारियोें के अनुसार इन पटवारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हुजूर तहसील के चार पटवारियों पर कार्रवाई हो भी चुकी है।

Hindi News / Bhopal / काम लटकानेवाले पटवारियों की खैर नहीं, लिस्ट हो रही तैयार, जल्द गिरेगी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो