scriptRain Alert: एमपी में फिर बिगड़ेगा मौसम, 7 जिलों में बारिश का अलर्ट | rain alert in 7 districts of mp | Patrika News
भोपाल

Rain Alert: एमपी में फिर बिगड़ेगा मौसम, 7 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rain Alert: मध्यप्रदेश के सात जिलों बारिश का अनुमान है। वहीं, राजगढ़ और शाजापुर जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।

भोपालDec 02, 2024 / 07:31 pm

Himanshu Singh

rain alert

rain alert

Rain Alert: मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर से यू-टर्न लेने वाला है। कड़ाके की ठंड के साथ बारिश का दौर भी शुरु हो सकता है। इस बार नवंबर में ठंड ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजधानी भोपाल में 36 साल में पहली बार नवंबर की रात में पारा सबसे कम रहा है। कल रात का पारा भोपाल में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग की ओर से कल सुबह 8:30 तक के लिए जारी बुलेटिन में साफ किया गया है कि डिंडोरी और बालाघाट जिले में बारिश का अनुमान है। वहीं, राजगढ़ और शाजापुर जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।

7 जिलों बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग की ओर से बैतूल, पाढूंर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि चक्रवाती तूफान फेंगल पूर्वी हिस्से में एक्टिव है। जिसका असर पड़ा रहा है। इसी वजह से बारिश के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- एमपी की तीन तहसीलें बनेंगी जिला! सीएम मोहन का ये है प्लान

rain alert in mp


एमपी में यहां पर रहा सबसे कम पारा


शाजापुर के गिरवर में सबसे कम 5.9 पारा दर्ज किया गया है। नौगांव में 7.9 डिग्री, सीहोर 7.9, राजगढ़ में 8 डिग्री, हिल स्टेशन पचमढ़ी में 8.2 डिग्री, भोपाल में 8.5 डिग्री, रायसेन में 9 डिग्री, टीकमगढ़ में 9 डिग्री ऐसे ही प्रदेश के बुंदेलखंड और बघेलखंड रीजन में मौसम रहा।
lowest temperature in mp

Hindi News / Bhopal / Rain Alert: एमपी में फिर बिगड़ेगा मौसम, 7 जिलों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो