scriptBhopal Double Murder Case: पत्नी-साली का हत्यारा ASI मंडला से गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज | Bhopal Double Murder Case Killer of wife and sister-in-law arrested from Mandla | Patrika News
भोपाल

Bhopal Double Murder Case: पत्नी-साली का हत्यारा ASI मंडला से गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

Bhopal Double Murder Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी। जिसके आरोपी को मंडला से गिरफ्तार कर लिया गया है।

भोपालDec 03, 2024 / 08:06 pm

Himanshu Singh

bhopal double murder case
Bhopal Double Murder Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डबल मर्डर केस से सनसनी फैल गई थी। मंडला में पदस्थ एसआई योगेश मरावी ने सुबह पत्नी और साली की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। जिसको पुलिस ने मंडला से गिरफ्तार कर लिया है। ऐशबाग पुलिस पिंडरई के लिए रवाना हो गई है।

क्या है पूरा मामला


पूरा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र के सिम्मी अपार्टमेंट फेस 3 का बताया जा रहा है। जहां पर मंडला में पदस्थ एसआई योगेश मरावी ने सुबह हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी घर में काम करने वाली बाई ने दी। उसे अंदर से बचाओ-बचाओं की आवाज आ रही थी।’
आरोपी के फरार होने सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही मौके पर एफएसएल टीम और पुलिस की डॉग टीम पहुंचकर जांच कर रही है।
यह पूरा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र के सिम्मी अपार्टमेंट फेस 3 का बताया जा रहा है। यहां पर मंडला में पदस्थ एसआई योगेश मरावी ने सुबह हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी घर में काम करने वाली बाई ने दी। उसे अंदर से बचाओ-बचाओं की आवाज आ रही थी।
ये भी पढ़ें- ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी


आरोपी के फरार होने सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही मौके पर एफएसएल टीम और पुलिस की डॉग टीम पहुंचकर जांच कर रही है।

आरोपी से पूछताछ के बाद खुलेंगे कई राज

आरोपी एएसआई CG04HS1052 से ड्राइवर को लेकर भोपाल आया था। जो कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने कार और आरोपी की फोटो सभी जिलों में भेजी थी। जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट रहते हुए एएसआई को मंडला के नैनपुर की पिंडरई चौकी में कार रुकवाकर गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ मौजूद ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। ऐशबाग पुलिस पिंडरई के लिए रवाना हो गई है। आरोपी से पूछताछ के बाद कई राज खुलेंगे।

Hindi News / Bhopal / Bhopal Double Murder Case: पत्नी-साली का हत्यारा ASI मंडला से गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

ट्रेंडिंग वीडियो