इन रूट पर आने वाले यात्रियों की संख्या का दोबारा आकलन करने के बाद इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकेगा। इससे पहले रीवा-हबीबगंज इंटरसिटी एवं विंध्याचल एक्सप्रेस को निरस्त किया जा चुका है।
MUST READ:लाखों रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, किया गया है बड़ा बदलाव
इन ट्रेनों को निरस्त किया
गाड़ी संख्या 02061-02062 हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 1 मई से अनिश्चित काल के लिए निरस्त किया गया है। गाड़ी संख्या 02152 एवं 02151 हबीबगंज पुणे स्पेशल ट्रेन को 2 मई से निरस्त किया गया है।
गाड़ी संख्या 02152-02151 हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन को भी 1 मई से निरस्त किया गया है। 02160-021159 जबलपुर-नागपुर स्पेशल को एक मई से एवं गाड़ी संख्या 02274 02273 जबलपुर चांदाफोर्ट स्पेशल ट्रेन को 4 मई से अनिश्चित काल के लिए निरस्त रखा जाएगा।
MUST READ:अब ट्रेन के मोबाइल आइसोलेशन कोच में होगा कोरोना मरीजों का इलाज
इंडिगो की छह उड़ान निरस्त
दिल्ली-मुंबई एवं पुणे जाने वाली इंडिगो की आधा दर्जन उड़ानों को यात्रियों की कमी के चलते निरस्त कर दिया गया है। प्राइवेट एयरलाइन कंपनी में तकनीकी वजह बताकर एयरपोर्ट प्रबंधन को यह सूचना भेजी है। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक एयर इंडिया ने भी अपनी पुणे जाने वाली उड़ान को 10 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है।