scriptध्यान दें ! जनशताब्दी सहित ये सारी ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट | Railway's big decision, all these trains canceled due to corona | Patrika News
भोपाल

ध्यान दें ! जनशताब्दी सहित ये सारी ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

यात्रियों की संख्या का दोबारा आकलन करने के बाद इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकेगा…

भोपालApr 30, 2021 / 01:53 pm

Astha Awasthi

train.png

train cancel

भोपाल। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण (coronavirus) के साथ ही रेलवे स्टेशन (indian railway) पर उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ दिन- प्रतिदिन कम होती जा रही है। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया यात्रियों की कमी से जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित पांच यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकालीन निरस्त कर दिया गया है।

इन रूट पर आने वाले यात्रियों की संख्या का दोबारा आकलन करने के बाद इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकेगा। इससे पहले रीवा-हबीबगंज इंटरसिटी एवं विंध्याचल एक्सप्रेस को निरस्त किया जा चुका है।


MUST READ:लाखों रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, किया गया है बड़ा बदलाव

Corona stopped many train journeys
IMAGE CREDIT: Corona stopped many train journeys

इन ट्रेनों को निरस्त किया

गाड़ी संख्या 02061-02062 हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 1 मई से अनिश्चित काल के लिए निरस्त किया गया है। गाड़ी संख्या 02152 एवं 02151 हबीबगंज पुणे स्पेशल ट्रेन को 2 मई से निरस्त किया गया है।

गाड़ी संख्या 02152-02151 हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन को भी 1 मई से निरस्त किया गया है। 02160-021159 जबलपुर-नागपुर स्पेशल को एक मई से एवं गाड़ी संख्या 02274 02273 जबलपुर चांदाफोर्ट स्पेशल ट्रेन को 4 मई से अनिश्चित काल के लिए निरस्त रखा जाएगा।


MUST READ:अब ट्रेन के मोबाइल आइसोलेशन कोच में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

train

इंडिगो की छह उड़ान निरस्त

दिल्ली-मुंबई एवं पुणे जाने वाली इंडिगो की आधा दर्जन उड़ानों को यात्रियों की कमी के चलते निरस्त कर दिया गया है। प्राइवेट एयरलाइन कंपनी में तकनीकी वजह बताकर एयरपोर्ट प्रबंधन को यह सूचना भेजी है। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक एयर इंडिया ने भी अपनी पुणे जाने वाली उड़ान को 10 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80zinx

Hindi News / Bhopal / ध्यान दें ! जनशताब्दी सहित ये सारी ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो