पढ़ें ये खास खबर- CM शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, कहा- किसी भी इमरजेंसी में इन नंबरों से लें मदद
सीएम ने दिये निर्देश, ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘कल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था। मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इस संकटकाल में उन्हें अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा।’
पढ़ें ये खास खबर- अंतरराष्ट्रीय हवाला रैकेट का भंडाफोड़, हर महीने चीन भेजे जाते थे करोड़ों रुपये
सीएम के काफिले को अभिभावकों ने रोक लिया था
आपको बता दें कि, शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर दौरे पर थे। इस दौरान एक स्कूल के सामने खड़े अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने खड़े हो गए। सीएम ने अपने काफिले को रुकवाकर अभिभावकों से बातचीत की, अभिभावकों से बात करने के बाद सीएम ने उन्हें आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- बड़ी खबर : तेज बारिश से गिरी मकान की कच्ची दीवार, सड़क पर खेल रहे 4 बच्चों की दबकर मौत
बीते कई दिनों से सामने आ रही हैं शिकायतें
कोरोना संकट के बीच सीबे में कई शहरों से निजी स्कूल प्रबंधनों द्वारा बच्चों और उनके अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी तरह की शिकायत कल अभिभावकों ने सीएम चौहान के सामने भी रखी थीं। उनका कहना था कि वे जहां खड़ीं हैं, उसके सामने एक स्कूल है और वह मनमानी फीस वसूल रहा है। कोरोना संकटकाल के चलते राज्य में अभी तक स्कूल और कालेज बंद हैं।